---विज्ञापन---

7 गेंद..0 रन..5 व‍िकेट, ये है तेज गेंदबाजी का खौफ, इंग्‍लैंड ने USA की बल्‍लेबाजी को ऐसे म‍िट्टी में म‍िलाया

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने USA को बूरी तरह से रौंदकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। USA ने इस मैच में अपने अंतिम 5 विकेट बिना कोई रन बनाए ही गंवा दिए। एक ही स्कोर पर 5 विकेट गंवाने वाली वह दुनिया की तीसरी टीम बन चुकी है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 24, 2024 09:45
Share :
Chris Jordan
Chris Jordan

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने USA को सुपर-8 में बुरी तरह से रौंदकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। वहीं, मेजबान USA का टूर्नामेंट में यहीं पर सफर थम गया है। मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का तूफान नजर आया, जिसकी चपेट में USA के बल्लेबाज आए। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने न सिर्फ इस मैच में अपनी हैट्रिक बनाई, बल्कि एक ही ओवर में इस गेंदबाज ने USA के 4 विकेट झटक लिए। वहीं, इस मैच में USA के बल्लेबाजों ने बिना कोई रन बनाए 5 विकेट खो दिए।

एक ही स्कोर पर गिरे 5 विकेट

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में कोहराम मचाते हुए USA की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। USA पहले बल्लेबाजी कर रही थी और टीम का स्कोर 17.5 ओवर में 115 रन पर 5 विकेट का था। अगली गेंद पर हरमीत सिंह का विकेट गिरा। इसके बाद 115 रन के स्कोर पर ही कोरी एंडरसन, अली खान, नोस्तुश केनजिगे और सौरभ नेत्रवालकर के विकेट गिर गए। USA के आखिरी 5 विकेट 115 रन के स्कोर पर गिर गए। इससे पहले टी20 क्रिकेट में ये कारनामा 2 बार हो चुका है। 2010 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 191 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खोए थे। वहीं, 2022 के वर्ल्ड कप में माली ने 8 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट केन्या के खिलाफ खोए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें;- Video: 1 टीम सेमीफाइनल में आई, 1 की हो गई विदाई; 5 के बीच छिड़ी जंग

ऐसे ली हैट्रिक

क्रिस जॉर्डन ने USA के खिलाफ 19वां ओवर किया। इसमें पहली ही गेंद पर उन्होंने USA के कोरी एंडरसन को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद डॉट बॉल रही। तीसरी गेंद पर अली खान को बोल्ड मारकर अगली गेंद पर नोस्तुश केनजिगे को एलबीडब्ल्यू विकेट लिया। वहीं, ओवर की पांचवी गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने सौरभ नेत्रवालकर को बोल्ड मारकर अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें;- Eng vs USA:बटलर की आतिशी पारी से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के सामने फंसा पेंच

एक ओवर में चार विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक एक गेंदबाज की ओर से एक ही ओवर में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैंपर के नाम था। कर्टिस कैंपर ने 2021 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे। कर्टिस कैंपर के बाद ये कारनामा इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने किया है। क्रिस जॉर्डन ने USA के खिलाफ एक ही ओवर में 4 विकेट हासिल किए हैं। क्रिस जॉर्डन और कर्टिस कैंपर दोनों ही गेंदबाजों ने इस ओवर में हैट्रिक बनाई थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जीतकर भी बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया, AFG को करना होगा ये काम

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

क्रमांक खिलाड़ी टीम विपक्षी टीम वर्ल्ड कप संस्करण
1. ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश 2007
2.  कर्टिनस कैंपर ऑयरलैंड नीदरलैंड 2021
3. वानिंदु हसरंका श्रीलंका साउथ अफ्रीका 2021
4. कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 2021
5. कार्तिक मयप्पन UAE श्रीलंका 2022
6. जोशुआ लिटिल आयरलैंड न्यूजीलैंड 2022
7.  पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश 2024
8.  पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 2024
9. क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड USA 2024

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Jun 24, 2024 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें