---विज्ञापन---

आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया ये बड़ा कारनामा, लिस्ट में कनाडा-हॉन्ग कॉन्ग प्लेयर्स शामिल

T20 Cricket Records: टी20 क्रिकेट इतिहास में तीन गेंदबाज ही ऐसे हैं जो एक मैच में अपने सभी ओवर मेडन डाल चुके हैं। ये कारनामा आज तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बड़े गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 7, 2024 11:50
Share :
Cricket News
Cricket News

T20 Cricket Records: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई ऐसे रिकॉर्ड है जिनको तोड़ पाना काफी मुश्किल है। भारतीय खिलाड़ियों के नाम वैसे तो क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी आज तक एक कारनामा नहीं कर पाए हैं। जबकि ये बड़ा कारनामा कनाडा और हॉन्ग कॉन्ग जैसी छोटी टीमों के खिलाड़ी कर चुके हैं। आखिर कौन सा है वो खास रिकॉर्ड जिसको जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बड़े गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं? चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं।

टी20 मैच में सभी 4 ओवर मेडन डालना

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में तीन टीमों के गेंदबाज ही एक मैच में सभी चार ओवर मेडन डालने का बड़ा कारनामा कर पाए हैं। जिसमें कनाडा, हॉन्ग कॉन्ग और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के गेंदबाज भी ये कारनामा नहीं कर पाए हैं।

---विज्ञापन---

1. लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान ये बड़ा कारनामा करके दिखाया था। फर्ग्यूसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए एक मैच में अपने सभी 4 ओवर मेडन डाले थे। खास बात ये थी कि इस दौरान लॉकी ने 3 विकेट भी चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर हो सकती है करोड़ों की बरसात

2. साद बिन जफर (कनाडा)

कनाडा के स्पिन गेंदबाज साद बिन जफर ने साल 2021 में ये बड़ा कारनामा करके दिखाया था। साद ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में पनामा के खिलाफ 4 मेडन ओवर डाले थे। जिसमें साद ने 2 विकेट भी हासिल किए थे। इस मैच में पनामा की टीम महज 37 रन पर ढेर हो गई थी।

3. आयुष शुक्ला (हॉन्ग कॉन्ग)

कनाडा के मीडियम पेसर आयुष शुक्ला ने इसी साल अगस्त में ये बड़ा कारनामा करके दिखाया था। आयुष ने टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर मैच में मंगोलिया के खिलाफ अपने सभी चार ोवर मेडन डाले थे। जिसमें उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। इस मैच को हॉन्ग कॉन्ग ने 9 विकेट से जीत लिया था। मैच में मंगोलिया की टीम महज 17 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कंगारुओं के खिलाफ चमका आगरा का लाल, क्या मिलेगा पर्थ टेस्ट में मौका?

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 07, 2024 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें