Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। यह सीरीज लगभग दो महीने चलेगी। इस तरह अब भारत को इस साल कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है। ऐसा होने से भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास काफी समय है। हालांकि उन्होंने खाली समय में भी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है, जहां वो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बताया जा रहा है यह विस्फोटक बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार यहां मुंबई के लिए खेलेंगे, जहां वो नॉकआउट मैचों के लिए मौजूद रहेंगे। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट के जरिए अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल की भी तैयारी करेंगे।
23 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 23 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके बजाय वो दिसंबर की शुरुआत से उपलब्ध होंगे, जिसका मतलब है कि वो नॉकआउट मैचों के लिए पूरी तरह उपलब्ध होंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘हां, सूर्यकुमार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह आखिरी कुछ लीग और नॉकआउट मैचों के लिए मैदान पर लौटेंगे।’
SURYAKUMAR YADAV SET TO PLAY SYED MUSHTAQ ALI…!!! 📢
---विज्ञापन---T20I Captain Surya will be available for SMAT matches in December and Knock-outs for Mumbai. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/wdn9FHliYI
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में कौन लेगा शुभमन गिल की जगह? सामने आए 2 बड़े नाम
भारत ने साउथ अफ्रीका को दी मात
बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-1 से रौंद दिया। टीम का इस पूरे साल प्रदर्शन जोरदार रहा, जहां उसने 26 में से 24 मैचों में जीत दर्ज की और सिर्फ दो मुकाबले गंवाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वो दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम बनी हुई है।
बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके सूर्यकुमार
हालांकि स्टार बल्लेबाज का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका, जहां वो तीन पारियों में सिर्फ 26 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने अपनी लीडरशिप से सबका ध्यान जरूर खींचा। उनकी कप्तानी की खूब तारीफ हुई, खास तौर पर जब उन्होंने युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए अपनी पसंदीदा नंबर तीन की पोजीशन को ठुकरा दिया। इसके अलावा सूर्यकुमार के प्रोत्साहन ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने चार मैचों की टी-20 सीरीज में दो ताबड़तोड़ शतक जड़े।
यह भी पढ़ें: IPL Mock auction: रिलीज के बाद श्रेयस अय्यर की फिर से KKR में एंट्री! मिले इतने करोड़ रुपये