Suryakumar Yadav on Not Getting Trophy: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ट्रॉफी नहीं दी गई. मोहसिन नकवी कप अपने साथ ले गए और अभी तक इसे टीम इंडिया को लौटाया नहीं गया है. सभी को लग रहा था कि भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था और मोहसिन बहुत देर तक खड़े रहे. इसी कारण वो अंत में ट्रॉफी ले गए. अब सूर्यकुमार यादव ने सच्चाई बताई और कहा कि उन्होंने कभी ट्रॉफी के लिए मना नहीं किया था और वो बहुत देर तक बाहर खड़े रहे.
सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया ने प्रेजेंटेशन का इंतजार किसी को नहीं कराया और मोहसिन ट्रॉफी लेकर भाग गए. उन्होंने नकवी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमने दरवाजा बंद नहीं किया और हम ड्रेसिंग रूम के अंदर थे. हमने किसी को प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए इंतजार नहीं कराया. मैंने देखा कि ट्रॉफी लेकर भाग गए वो. मुझे पता नहीं है लेकिन कुछ लोग हमें रिकॉर्ड कर रहे थे या नहीं लेकिन हम वहीं खड़े थे. हम अंदर नहीं गए.
Suryakumar Yadav said – "We didn’t close the door and stay inside the dressing room. We didn’t make anyone wait for the presentation ceremony. (Trophy leke bhag gaya) They ran away with the trophy that’s what I saw. I’m not sure, some people were recording us, but we were just… pic.twitter.com/BfPhMorhzW
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पंड्या की चोट ने बढ़ाई टेंशन! ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो सकते हैं बाहर, Asia Cup के बाद आई सबसे बुरी खबर
अन्य इंटरव्यू में सूर्या ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेंगे. हमने डेढ़ घंटे इंतजार किया है और फोन हमारे हाथ में थे. हम तस्वीरों के लिए तैयार थे. शिवम दुबे, कुलदीप यादव और अभिषेक अवॉर्ड लेने के लिए गए लेकिन वो लोग मेडल और ट्रॉफी कहीं और ले गए, ये सोचते हुए कि उनकी जीत हुई है.’
Suryakumar Yadav said – "We never said we wouldn’t take the Asia Cup trophy. We waited for one and a half hours with phones in hand, ready for photos. Shivam, Kuldeep, Abhishek went for awards, but they took the medals and trophy elsewhere, thinking they had won". (ABP). pic.twitter.com/a6hzG9QM56
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 30, 2025
मोहसिन नकवी को ट्रॉफी वापस करने के लिए कहा गया
जागरण न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन नकवी इस समय दुबई के जिस होटल में रुके हैं, ट्रॉफी भी वहां है। BCCI अन्य क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर नकवी द्वारा वापस लेने को लेकर बात कर रहे हैं। खबर में बताया गया है कि नकवी को ट्रॉफी ACC के दुबई कार्यालय में वापस देने के लिए कहा गया है, ताकि एशिया कप के खिताब को भारत भेजा जा सके। लग रहा है कि भारतीय टीम के पास जल्द ही अपनी ट्रॉफी आ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup फाइनल में पाकिस्तान को रौंदा, अब टीम इंडिया का हुआ शानदार स्वागत, तिलक-सूर्या के सम्मान में गूंजे नारे