Suryakumar Yadav Aggressive Batting: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को मुंबई ने सर्विसेज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 192 रन बनाए। इस शानदार स्कोर में अहम योगदान दिया भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने, जिन्होंने इस दौरान विस्फोटक पारियां खेली।
सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर 152.17 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं चोट से उबरकर लौटे शिवम दुबे ने भी 37 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे। दुबे का स्ट्राइक रेट 191.89 रहा। दोनों के बीच हुई 130 रन की साझेदारी ने मुंबई को संकट से उबारते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।
The Surya-Dube show for Mumbai. 🤯pic.twitter.com/wNgwqLA7Cd
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2024
मुंबई की खराब शुरुआत
सूर्य-शिवम दुबे की पारी से पहले मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब ओपनर पृथ्वी शॉ बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। फिर अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। रहाणे ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। हालांकि मुंबई को टीम की सलामी जोड़ी के रूप में कुछ उम्मीदें थीं, लेकिन शॉ के जल्दी आउट होने से टीम को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।
सूर्यकुमार और शिवम दुबे के बीच 130 रन की साझेदारी ने मैच की दिशा बदल दी। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। जहां सूर्यकुमार ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच को रोमांचक बना दिया।
सर्विसेज की खराब गेंदबाजी
सर्विसेज के गेंदबाजों में पूनम पूनिया, विशाल गौड़, विकास उमेश यादव और अमित शुक्ला ने 1-1 विकेट लिए, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों के सामने उनकी गेंदबाजी ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाई। मुंबई के बल्लेबाजों ने रन बनाना जारी रखा और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
मुंबई का अगला मुकाबला
मुंबई की टीम ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है। अगला मुकाबला भी उनके लिए अहम होने वाला है, जहां उन्हें अपनी जीत की लय को कायम रखना होगा। इस मैच में सूर्यकुमार और शिवम दुबे के योगदान ने साबित कर दिया कि मुंबई के पास मजबूत बल्लेबाजों की कमी नहीं है और इस जोड़ी ने ये दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों में भी कैसे टीम को उबारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: WTC में ऑस्ट्रेलिया पर खतरा मंडराया, नया समीकरण सामने आया