Sunil Gavaskar: एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने अय्यर को नहीं चुने जाने पर चयनकर्ताओं की आलोचना की थी। कई विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारत के भी कई क्रिकेट पंडितों ने अय्यर के चयन नहीं होने पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन विदेशी खिलाड़ियों को लताड़ा है, जिन्होंने अय्यर का सपोर्ट किया था।
सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यू ट्यूब चैनल पर अय्यर के न चुने जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने माना था कि पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है। लेकिन अब सुनील गावस्कर ने विदेशी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के मामलों में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्स्टार में लिखे गए अपने कॉलम में कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि भारतीय क्रिकेट में कोई हिस्सेदारी न रखने वाले और इसके बारे में बहुत कम जानकारी रखने वाले विदेशी खिलाड़ी इस बहस में कूद पड़े हैं, जिससे आग में घी डालने का काम हो रहा है।
खिलाड़ी के तौर पर वे चाहे कितने भी महान क्यों न हों, भारतीय टीम का चयन उनका बिल्कुल भी काम नहीं है। उन्हें अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और हम भारतीयों को अपने देश की क्रिकेट की चिंता करने देना चाहिए। गावस्कर ने अपने लेख में विदेशी खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली है।
भारतीय मीडिया को भी बताया जिम्मेदार
गावस्कर ने आगे कहा कि इसके लिए भारतीय मीडिया भी जिम्मेदार है। वे विदेशी खिलाड़ियों के पास जाते हैं और भारतीय क्रिकेट के बारे में सवाल पूछते हैं। हमने कई बार भारतीय पत्रकारों को विदेशी खिलाड़ियों के पीछे भागते हुए देखा है। ऐसा लगता है कि जैसे हमारे क्रिकेट को उन्हें मान्यता चाहिए।