Sultan of Johor Cup 2025: सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में 14 अक्टूबर को भारतीय जूनियर हॉकी टीम और पाकिस्तान जूनियर हॉकी क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले भारत ने ग्रेट ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था और इस मैच को अपने नाम भी किया था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली. पाकिस्तान ने इस मैच में 2-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया और 3-3 से मुकाबला ड्रॉ हो गया.
3-3 से मुकाबला हुआ ड्रॉ
पाकिस्तान इस मैच में फर्स्ट हाफ तक 2-0 की बढ़त बनाए हुए थी. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मैच को आसानी के साथ अपनी झोली में डाल लेगी. लेकिन फिर टीम इंडिया के धुरंधरों ने वापसी की और 2 गाल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. इसके बाद रोमांचक मुकाबले का नतीजा 3-3 से निकला.
भारत की ओर से इन खिलाड़ियों ने दागा गोल
भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल, मनमीत सिंह और सौरभ आनंद कुशवाहा ने गोल दागा. इन खिलाड़ियों ने मैच में वापसी कराई. तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान की ओर से सुफियान खान ने गोल दागकर पाकिस्तान को 3-3 से मुकाबला खत्म करने में अङम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
भारत ने ब्रिटेन और न्यूजीलैंड को हराया
पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने से पहले भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड को भारत ने 4-2 से शिकस्त दी थी. अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ड्रॉ हुआ.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!










