---विज्ञापन---

खेल

‘तमिलनाडु से होते तो अब तक ड्रॉप…’, शुभमन गिल पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने शुभमन गिल की जमकर क्लास लगाई है। गिल का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jan 6, 2025 21:07
Shubman Gill

Shubman Gill IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का टीम इंडिया का सपना साकार नहीं हो सका। कंगारू धरती पर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे ही, इसके साथ ही शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाजों ने भी अपने खेल से खासा निराश किया। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने गिल की जमकर क्लास लगाई है। बद्रीनाथ ने गिल की बैटिंग अप्रोच पर सवाल खड़े किए हैं।

गिल पर भड़के बद्रीनाथ

एस बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गिल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “यह देखना मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल था। इस लेवल पर आपको उम्मीदों पर खरा उतरना होता है। आपको रन बनाने चाहिए थे। अगर आप ऐसा नहीं कर पाए, तो कम से कम आपकी बैटिंग में वो इंटेंट और एग्रेसन तो दिखना चाहिए। मेरे हिसाब से उनको गेंदबाजों को थकाना चाहिए था। मैं गिल से चाहता था कि वह गेंद को पुराना करें और क्रीज पर समय बिताकर अपनी टीम के साथियों की मदद करते। आप 100 गेंदें खेलिए और बॉलर को थक दीजिए। यही आपका टीम के लिए योगदान होता। लाबुशेन और मैकस्वीनी ने भी कुछ मैचों में ऐसा ही किया। उन्होंने काफी गेंदें डॉट खेलकर असल मायनों में बुमराह को इंजर्ड कर दिया।”

---विज्ञापन---

तमिलनाडु से होते तो ड्रॉप हो जाते

बद्रीनाथ ने आगे कहा, “अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते, तो शायद वो अब तक ड्रॉप हो चुके होते। आपको वहां क्रीज पर जाकर यह नहीं कहना होता है कि ओह मैं ऐसे ही खेलता हूं। आपको वहां पर खड़ा होकर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होता है। चार लोग आपके बारे में लिखेंगे। उस समय पर आप वहां जाकर रन बनाने का प्रयास करिए, जो आप कर सकते हैं। इस सीरीज में जो मुझे शुभमन गिल की तरफ से दिखाई नहीं दिया। यहां तक कि वह फील्डिंग में भी काफी खराब दिखे। वह स्लिप और पॉइंट पर फील्डिंग नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने टीम में रहते हुआ क्या ही योगदान दिया?”

First published on: Jan 06, 2025 09:07 PM

संबंधित खबरें