Stephanie Vaquer Wins: WWE Evolution 2025 में कई सारे बड़े मैच देखने को मिले। इसी बीच एक खूबसूरत रेसलर ने अपना जलवा बिखेरा और खास मैच में जीत दर्ज की। इसी के चलते अब उन्हें Clash in Paris में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने का सुनहरा मौका मिलने वाला है।
स्टैफनी वकेर ने बैटल रॉयल मैच जीता
Evolution 2025 में WWE ने एक 20 विमेन बैटल रॉयल मैच बुक किया था। इसके विजेता को Clash in Paris में विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच लड़ने का मौका मिलता। WWE द्वारा बुक किए गए इस बैटल रॉयल मैच में टैटम पैक्सली, इजी डेम, स्टैफनी वकेर, आईवी नाइल, नटालिया, मैक्सिन डुप्री, लैश लैजेंड, कैंडिस लेरे, जैडा पार्कर, केलानी जॉर्डन, नाया जैक्स, जूलिया, बी-फैब, मीचीन, जेलिना वेगा, एल्बा फायर, लोला वाइस, पाइपर निवेन, चेल्सी ग्रीन और निकी बैला ने हिस्सा लिया। यह मैच लंबा चला और स्टैफनी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में वो और लैश लैजेंड बची थीं। इसी बीच वकेर ने लैश को एप्रन पर अपना फिनिशर दे दिया। इसी के चलते लैश एलिमिनेट हो गईं और स्टैफनी ने 19 स्टार्स को हराकर बैटल रॉयल मैच में जीत दर्ज की।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
स्टैफनी वकेर को बड़े इवेंट में मिलेगा टाइटल मैच
स्टैफनी वकेर ने अब इस बड़ी जीत के साथ Clash in Paris के लिए टिकट कटा लिया है। अब उनके पास अपनी पसंद की विमेंस चैंपियन को फ्रांस में होने वाले बड़े इवेंट में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलेगा। विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप इस समय नेओमी के पास हैं, वहीं टिफनी स्ट्रैटन WWE विमेंस चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं। आने वाले शोज में स्टैफनी बड़ा फैसला ले सकती हैं और किसी एक को चैलेंज दे सकती हैं।
View this post on Instagram
WWE में स्टैफनी वकेर ने कितनी चैंपियनशिप जीती है?
स्टैफनी वकेर ने 2024 के मध्य में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और NXT ब्रांड द्वारा अपना डेब्यू किया। फरवरी 2025 में हुए Vengeance Day प्रीमियम लाइव इवेंट में स्टैफनी ने फैलन हेनली की बादशाहत खत्म की और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद वो Roadblock 2025 में जूलिया को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप भी जीत गईं। जूलिया इसी के साथ डबल चैंपियन बनने में सफल रहीं। बाद में वकेर ने अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल छोड़ दिया, वहीं वो NXT विमेंस चैंपियनशिप को 27 मई 2025 को गंवा बैठी।
ये भी पढ़ें:- WWE Evolution 2025 रिजल्ट्स: Naomi का 8 साल का सूखा खत्म, Becky Lynch ने जीता चैंपियनशिप मैच, फेमस स्टार को मिला धोखा