---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘धोनी मेरे पापा की तरह हैं…’, माही को लेकर किसने दिया बड़ा बयान?

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और उन्हें अपने पिता समान बताया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 4, 2025 15:39
CSK IPL 2025

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और उन्हें अपने पिता समान बताया है। इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू में किया और तब से वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने न केवल आईपीएल में बल्कि श्रीलंकाई नेशनल टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है।

सीएसके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए एक वीडियो में उन्होंने और उनके माता-पिता ने बताया कि किस तरह आईपीएल में उन्हें धोनी से सपोर्ट मिला। पथिराना ने कहा, ‘धोनी मेरे पिता जैसे हैं क्योंकि उन्होंने मुझे सीएसके में समर्थन, मार्गदर्शन और सलाह दी। इसलिए, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मेरे पिता घर पर करते थे।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CSK vs DC : ये 11 खिलाड़ी बना सकते है करोड़पति, जानें Dream Team में किस-किस को करें शामिल?

सीएसके के लिए डेब्यू करने के बाद से ही पथिराना टीम के तेज गेंदबाज बन गए हैं। विकेट लेने के मामले में वह अब गायकवाड़ के पसंदीदा गेंदबाज हैं, खासकर डेथ ओवरों में। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाने के बाद पथिराना ने अन्य दो मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रमशः 2/26 और 2/38 के आंकड़े हासिल किए। श्रीलंकाई पेसर को आईपीएल 2023 से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।

ऐसा रहा है पाथिराना का प्रदर्शन

इस तेज गेंदबाज ने 2023 में आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और 12 मैचों में 19 विकेट लिए। उनका शानदार प्रदर्शन 2024 में भी जारी रहा, जहां उन्होंने सिर्फ छह मैचों में 13 विकेट लिए। कुल मिलाकर अब तक के अपने 22 मैचों के आईपीएल करियर में उन्होंने 7.88 की इकॉनमी रेट से 39 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर चार विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसको कितना पैसा? जानें बीसीसीआई का नियम

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 04, 2025 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें