Sri Lanka vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने अपनी छोटी सी पारी से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली से आगे निकले केन विलियमसन
जहां एक तरफ विराट कोहली बांग्लादेश के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली। इस 46 रनों की पारी के बाद विलियमसन ने कोहली को पछाड़ दिया है। विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। विलियमसन ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए।
10.25am – Kane Williamson dismissed for 7.
2.15pm – Kane Williamson dismissed for 46.
---विज्ञापन---– Williamson dismissed twice in 4 hours! pic.twitter.com/GsyeW025W7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN T20 Squad: 5 खिलाड़ियों को फिर किया गया नजरंदाज, Team India में जगह पाने के थे हकदार
19वें स्थान पर पहुंचे विलियमसन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केन विलियमसन 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन के नाम 102 टेस्ट मैचों में 8881 रन दर्ज हो गए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 32 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। वहीं बात अगर विराट कोहली की करे तो उनके नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 8871 रन दर्ज हैं।
Test averages of Fab 4 in Sri Lanka:
Joe Root – 65.50
Steve Smith – 49.75
Virat Kohli – 43.78
Kane Williamson – 29.54 pic.twitter.com/1xPERdjIFz— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2024
हालांकि कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलकर फिर से विलियमसन से आगे निकलने का सनुहरा मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला खामोश रहा था। अब फैंस को कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में क्या आज हो पाएगा मैच? देखें मौसम की ताजा अपडेट