Sri Lanka vs Pakistan: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसका तीसरा मुकाबला 11 जनवरी को खेला गया. बारिश की वजह से मुकाबला 12-12 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 12 ओवर में विशाल स्कोर बनाया. श्रीलंका की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए और पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक को पानी पिला दिया. पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, तीसरा मैच श्रीलंका ने अपने नाम करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
श्रीलंका ने बनाए थे 160 रन
12 ओर में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कामिल मिसारा ने 8 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 16 गेंदों में 30 और धनंजय डी सिल्वा ने 15 गेंदों में 22 रन बनाए. वहीं, चरित असलंका ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए. दासुन शनाका ने अंत में 9 गेंदों में 34 और जनिथ लियानागे ने 8 गेंदों में 22 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया World Record, ऐसा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज
पाकिस्तान को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 7 गेंदों में 9 और सैम अयुब ने 5 गेंदों में 6 रन बनाए. इसके अलावा सलमान अली आगा ने 12 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद नवाज के भी बल्ले से 15 गेंदों में 28 रन निकले. श्रीलंका की ओर से फिरकी गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने 14 रनों से बाजी मारी और पाकिस्तान को अपनी सरमजीं पर धूल चटा दी.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: किंग कोहली का गरजा बल्ला, राहुल ने बचाई लाज, पहले वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मारी बाजी










