---विज्ञापन---

खेल

SRH vs MI: मुंबई से बदला लेने को तैयार हैदराबाद, एक क्लिक में जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs MI: IPL 2025 में 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। पिछले साल फाइनल तक पहुंची SRH की टीम का इस बार का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 22, 2025 15:59

SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौट आई है। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की हालत थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। टीम ने अब तक 7 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है, जिससे उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। अभी पॉइंट्स टेबल में मुंबई के 8 अंक हैं और वो छठे नंबर पर है। हैदराबाद के सिर्फ 4 अंक हैं और वो नौवें स्थान पर है।

SRH vs MI: दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि 10 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं। यानी मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है। अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें, तो मुंबई ने उनमें से चार मैच जीते हैं और हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। इससे साफ है कि मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है।

---विज्ञापन---

 

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पिछला मुकाबला इसी सीजन 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। उस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया था। उस मैच में विल जैक्स ने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 26 गेंदों पर 36 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था। अब हैदराबाद की कोशिश होगी कि वे पिछली हार का बदला इस मैच में लें।

SRH vs MI: मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

मुंबई इंडियंस: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

First published on: Apr 22, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें