50 लाख की ब्रेस प्राइस वाले जैक एडवर्ड्स को SRH ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा.
SRH ipl auction 2026 live updates: क्रिकेट प्रेमियों के सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के 19वें सीजन को लेकर आज (मंगलवार) खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाएगी. ये ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2026) के लिए सबकी निगाहें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्क्वॉड पर टिकी हैं. हैदराबाद ने पहले ही अपनी टीम में कुल 15 कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऑक्शन से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है. हालांकि हैदराबाद अपनी टीम में खाली 10 स्लॉट को भरने लिए 25.50 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है.
हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अगले साल होने वाले IPL 2026 मुकाबले के लिए 15 पुराने खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखा है. इन प्लेयर्स को रिटेन करने के बाद भी SRH के पर्स में काफी पैसे बचे, जिनसे उसने नए खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. रिटेन किए गए प्लेयर्स के नाम आप नीचे देख सकते हैं.
- ट्रेविस हेड
- अनिकेत वर्मा
- आर स्मरण
- हेनरिक क्लासेन
- ईशान किशन
- अभिषेक शर्मा
- नीतीश कुमार रेड्डी
- हर्षल पटेल
- हर्ष दूबे
- कामिंडु मेंडिस
- ब्रायडन कॉर्स
- पैट कमिंस
- जयदेव उनादकट
- इशान मलिंगा
- जीशान अंसारी
हैदराबाद ने किसे किया रिलीज?
आबू धाबी में हुई नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ पुराने प्लेयर्स को रिलीज भी किया है, जो अब दूसरी टीमों के साथ खेलते दिखाई दे सकते हैं. यहां दी गई लिस्ट में आप रिलीज किए गए 8 खिलाड़ियों के नाम देख सकते हैं.
- मोहम्मद शमी
- एडम जम्पा
- राहुल चाहर
- वियान मुल्डर
- अभिनव मनोहर
- अथर्व तायडे
- सचिन बेबी
- सिमरजीत सिंह
शिवम मावी को एसआरएच ने खरीदा.
लियम लिविंगस्टन पर हुई पैसों की बारिश, हैदराबाद ने लगाई बड़ी बोली. 13 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल.
क्रैंस फुलेत्रा को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में SRH ने खरीदा.
प्रफुल्ल हिंगे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में SRH ने किया टेकओवर.
अमित कुमार को SRH ने अपने स्क्वॉड में किया शामिल, बेस प्राइस 30 लाख रुपये में लगाई बोली जीती.
ओंकार तरमाले को SRH ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.
साकिब हुसैन को SRH ने बेस प्राइस पर खरीदा.
सलिल अरोड़ा को 1 करोड़ 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मुंबई इंडियन्स से जीती बोली.
Shivang Kumar is SOLD to @SunRisers for INR 30 lakh#tataiplauction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.
अब तक 7 खिलाड़ी 41.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए.
सरफराज के लिए अभी किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए सरफराज का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने सात पारियों में 203.08 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है, जो टी20 में उनका अब तक का एकमात्र शतक है.
सरफराज खान के लिए बेस प्राइज 75 के लिए शुरू हुई नीलामी, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली.
टीमें अबू धाबी के एतिहाद में आईपीएल 2026 के लिए शुरू हुई नीलामी. खिलाड़ी, कोच और मालिक अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए हैं.
IPL 2026 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की नजर कुछ भारतीय तेज गेंदबाजों- भारतीय स्पिनर और एक फिनिशर पर होगी. वे ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे अपने विदेशी सितारों के लिए बैकअप खिलाड़ियों की तलाश भी कर सकते हैं.










