Sophie Devine: महिला विश्व कप 2025 का 27वां मैच न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा, क्योंकि कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. सोफी डिवाइन को इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
न्यूजीलैंड का सफर खत्म
न्यूजीलैंड का सफर महिला वनडे विश्व कप 2025 से खत्म हो गया है. सोफी डिवाइन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया. न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी. नॉकआउट मैच में टीम इंडिया से न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने खेले गए 7 मैच में 1 जीत हासिल की और 4 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मुकाबले बारिश की वजह से धुल गए थे.
ये भी पढ़ें: नवंबर में केरल नहीं आएंगे लियोनेल मेसी, जानिए इस फैसले की पीछे की वजह
शानदार करियर पर एक नजर
36 साल की सोफी ने न्यूजीलैंड के लिए 159 मैच खेले हैं. उन्होंने 32.66 की औसत के साथ 4279 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 9 शतक के अलावा 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा 146 टी-20 मैच में उन्होंने 28.12 की औसत के साथ 3441 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक के अलावा 21 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने खासा कमाल किया है. वनडे में उन्होंने 111 विकेट के अलावा टी-20 में 119 विकेट चटकाए हैं.
इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 168 रन बनाए थे. इस मैच में सोफी डिवाइन ने 35 गेंदों में 23 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में 172/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.










