---विज्ञापन---

SL vs NZ: दूसरे टी20 के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी चोट, वनडे सीरीज से हुआ बाहर

SL vs NZ: टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Nov 12, 2024 16:30
Share :

SL vs NZ: दो मैचों की टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा रविवार को दांबुला में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी करते समय बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार (12 नवंबर)  को यह जानकारी दी।

इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह

श्रीलंका ने हसरंगा के स्थान पर दुशाना हेमंथा को टीम में शामिल किया है। हसरंगा अब रिहैब के लिए कोलंबो में हाई परफॉरमेंस सेंटर वापस लौट गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में हसरंगा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 6 विकेट लिए थे। वहीं, आखिरी मैच में 4 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। हसरंगा हाल के समय में चोटों से काफी ज्यादा जूझते हुए नजर आ रहे हैं। अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।

---विज्ञापन---

 

अपनी चोट को लेकर कही थी ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के बाद हसरंगा ने कहा था, “आखिरकार, इस मैच के बाद मुझे कुछ हफ़्तों का ब्रेक मिल सकता है। मुझे लगता है कि ये चोट ज्यादा बुरी है। मैं उन्हें जल्द आउट करने के लिए ज्यादा गेंदबाजी करना चाहता था। मैं दौड़ नहीं सकता इसलिए मैंने बल्लेबाजी के दौरान बड़े शॉट लगाने की कोशिश की थी,लेकिन मैं आउट हो गया।”

 

हसरंगा स्पिनर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आगामी वनडे सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कीवी तेज गेंदबाज और दूसरे टी20 मैच में हैट्रिक बनाने वाले लॉकी फर्ग्यूसन भी हाल ही में पिंडली की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Nov 12, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें