Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। 8 टीमें एशिया कप का हिस्सा बनेंगी। मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ज्यादातर नए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से स्टार खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था। अब ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर चुका है।
टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज
एशिया कप 2025 की शुरुआत से ही पहले शुभमन गिल की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान भी बनाया गया था। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह नॉर्थ जोन के लिए नहीं खेले। हालांकि अब टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आई है। क्योंकि शुभमन गिल फिट होकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल को एशिया कप के लिए भारत का उपकप्तान भी बनाया गया है। इस लिहाज से गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में उनका फिट होकर मैदान पर वापसी करना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।
शुभमन गिल ने भारत के लिए टी-20 प्रारूप में अब तक 21 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वह लगभग एक साल बाद भारत के लिए टी-20 में भाग लेंगे।
Vice-Captain Shubman Gill working hard for the Asia Cup. 💪 pic.twitter.com/2F6ZLqT2aO
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 29, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया। टेस्ट सीरीज में धांसू प्रदर्शन के दम पर गिल की वापसी भारतीय टी-20 टीम में लंबे समय बाद हुई। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 75.40 की औसत के साथ 754 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक भी अपने नाम किए थे, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था।










