---विज्ञापन---

खेल

‘मुझे इसलिए बदनाम किया गया…’, IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का फूटा गुस्सा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 से पहले खुलकर बात की है। अय्यर पर शॉर्ट गेंद को लेकर खूब सवाल किए जाते हैं, जिसका उन्होंने जवाब दिया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 18, 2025 16:32

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं। अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाली थी और टीम को चैंपियन भी बनाया था। लेकिन केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अय्यर को रिटेन नहीं किया। अब वह पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालने वाले हैं। हालांकि सीजन की शुरुआत से पहले अय्यर ने अपने बयान से आलोचकों को करारा जवाब देने की कोशिश की है।

श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालेंगे। वह इसके लिए अपनी तैयारी भी पूरी कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अय्यर से शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या उन्हें टाइपकास्ट किया गया। लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी ताकत और क्षमता के बारे में पता था और खुद पर भरोसा था।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शॉर्ट गेंद पर भी खुलकर शॉट खेले थे। अय्यर विश्व कप 2023 के दौरान भी मीडिया से बात करते हुए भड़क गए थे, जब पत्रकार ने उनसे शॉर्ट गेंद को लेकर सवाल पूछा था।

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मध्यक्रम में खूब रन बनाए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अय्यर की तारीफ की थी और उन्हें टूर्नामेंट का साइलेंट हीरो बताया था। अय्यर ने इस टू्र्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 15, पाकिस्तान के खिलाफ 56, न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन बनाए थे।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 18, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें