Shreyanka Patil Injury: महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने धमाकेदार जीत दर्ज की। एकतरफा मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से धूल चटाई। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का मजा किरकिरा हो गया है। टीम की स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल चोटिल हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजरी की वजह से श्रेयंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। श्रेयंका की जगह आरसीबी के खेमे में स्नेह राणा को शामिल कर लिया गया है। आरसीबी डब्ल्यूपीएल इतिहास की पहली टीम बनी, जिन्होंने 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।
श्रेयंका टूर्नामेंट से हुई बाहर
महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने के साथ ही आरसीबी के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम की स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, श्रेयंका की जगह पर स्नेह राणा की टीम में एंट्री हो चुकी है और वह पिछले तीन-चार दिन से टीम के कैंप में मौजूद हैं। श्रेयंका गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं रही थीं। श्रेयंका को आरसीबी ने मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। डब्ल्यूपीएल में अब तक खेले 15 मैचों में श्रेयंका ने कुल 19 विकेट चटकाए हैं। पिछले सीजन श्रेयंका टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं। उन्होंने 8 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे और आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था।
After recovering from an injury, Shreyanka Patil has been ruled out of #WPL2025 without having played cricket again.
Sneh Rana has joined #RCB as her replacement.Speedy Recovery Princess. We’ll miss you. 😞🙌🏻 pic.twitter.com/EY8XGtgPPg
---विज्ञापन---— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIAL) February 15, 2025
स्नेह राणा की एंट्री
श्रेयंका की जगह पर आरसीबी के खेमे में स्नेह राणा को जगह मिली है। स्नेह मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं और उनको खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। स्नेह इससे पहले गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। इस लीग में स्नेह ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 47 रन बनाने के साथ कुल 6 विकेट चटकाए हैं। यानी कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन डब्ल्यूपीएल में कुछ खास नहीं रहा है।
आरसीबी के हाथ लगी बड़ी जीत
आरसीबी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 201 रन लगाए। इस लक्ष्य को आरसीबी ने 18.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से ऋचा घोष ने 27 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि एलिसा पेरी ने 34 गेंदों पर 57 रन ठोके।