---विज्ञापन---

खेल

Womens World Cup: ओपनिंग सरेमनी में श्रेया घोषाल ने बांधा समां, बॉलीवुड स्टार्स ने यूं लूटी महफिल

India Women vs Sri Lanka Women: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 30 सितंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मकाबला खेला जा रहा है. गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी में कई स्टार्स भी शामिल हुए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 30, 2025 17:40

Womens World Cup 2025: 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही देश मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं. ये मुकाबला असम के बरसापारा स्टेडियम गुवाहटी में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय सिंगर श्रेया घोषाल और श्रीलंका की गायक नुवंधिका सेनारत्ने ने अपनी अवाज से लोगों को मनोरंजित किया. ओपनिंग सरेमनी में फैंस ने सुरीली आवाजों का लुत्फ लिया.

ओपनिंग सरेमनी में बिखेरा जलवा

वुमेंस वर्ल्ड कप का आज पहला मैच खेला जा रहा है. मैच से पहले स्टेडियम में श्रेया घोषाल ने अपने सुर का जलवा दिखाया. उन्होंने नेशनल एंथम गाया। श्रेया ने लाइव नेशनल एंथम गाकर सभी को भावुक कर दिया. इसके अलावा श्रीलंका की जानी मानी गायक नुवंधिका सेनारत्ने ने भी अपने देश का राष्ट्र गान गाया. घोषाल के अलावा बॉलीवुड सिंगर पापोन, और जोई बरुआ ने भी गाना गाया, जिसका मजा दर्शकों ने लिया. खास बात ये रही कि श्रेया ने साड़ी पहनकर राष्ट्रगान गाया, जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बाद पाकिस्तान की नई टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की हुई वापसी

भारत की प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

प्रतीका रावल , स्मृति मंधाना , हरलीन देयोल , हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर) , दीप्ति शर्मा , अमनजोत कौर , स्नेह राणा , क्रांति गौड़ , श्री चरणी.

श्रीलंका क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

चमारी अथापथु (कप्तान) , हासिनी परेरा , हर्षिता समरविक्रमा , विश्मी गुणरत्ने , कविशा दिलहारी , नीलाक्षी डी सिल्वा , अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर) , अचिनी कुलसुरिया , सुगंधिका कुमारी , उदेशिका प्रबोधनी , इनोका राणावीरा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup में बुरी तरह से हारने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों पर लिया बड़ा एक्शन

भारत कर रही है पहले बल्लेबाजी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत को आज अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. स्मृति मंधाना 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गईं. प्रतीका रावल 18 और हरलीन देओल 19 गेंदों में 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1 है. लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला फिलहाल रोक दिया गया है.

First published on: Sep 30, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.