Babar Azam: एशिया कप 2025 के लिए सभी 8 देश अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। पाकिस्तान भी एशिया कप की तैयारियों के लिए ट्राई सीरीज खेलने वाली है। पाकिस्तान के दल का भी ऐलान हो गया है। हालांकि स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को मेगा इवेंट में जगह नहीं मिली है, लेकिन शोएब अख्तर को लगता है कि पाकिस्तानी टीम में एशिया कप 2025 के लिए बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है।
शोएब अख्तर ने क्या कहा?
शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान टीम एशिया कप जीतने के लायक नहीं है और तो और अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज में भी पाकिस्ताम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा। शोएब से सवाल पूछा गया कि बाबर आजम, जिन्होंने टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 4000 से अधिक रन बनाए। उन्हें एशिया कप के लिए क्यों जगह नहीं मिली? इसपर अख्तर ने कहा कि ये फाइनल स्क्वाड हैं एशिया कप 2025 का और ट्राई सीरीज का? 30 अगस्त से पहले टीम में बदलाव होंगे। मैं शर्त लगाने को तैयार हूं। आपको लगता है कि ट्राई सीरीज में पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ जीत जाएगा? पाकिस्तान 130 रन या 140 रन बना ले अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत बड़ी बात है। मैं लिख कर देता हूं कि 30 अगस्त से पहले पाकिस्तान के स्क्वाड में तीन बदलाव होंगे।
पाकिस्तान व्हाइट बॉल क्रिकेट हेड कोच माइक हेसन का मानना है कि बाबर काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को और बेहतर करने की जरूरत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2025 से पहले अपने खेल को बेहतर करेंगे।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।