Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने इस साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज देश और दुनिया की अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं। 17 दिसंबर को बिग क्रिकेट लीग में नॉर्दन चैलेंजर्स बनाम यूपी बृज स्टार के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। नॉर्थन चैलेंजर्स की ओर से शिखर धवन ने तूफानी शतक ठोका और कोहराम मचा दिया।
शिखर धवन ने जड़ा शानदार शतक
बिग क्रिकेट लीग में शिखर धवन नॉर्दन चैलेंजर्स की ओर से कप्तानी संभाल रहे हैं। नॉर्थन चैलेंजर्स और यूपी बृज के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यूपी के खिलाफ धवन का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेल दी। उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए। धवन का स्ट्राइक रेट इस दौरान 188.9 का रहा। धवन के अलावा नॉर्दन चैलेंजर्स की ओर से समीउल्लाह शिनवारी ने भी 46 गेंदों में 111 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। दोनों के शतक के दम पर नॉर्दन चैलेंजर्स ने एक बड़ा स्कोर बनाया।
शिखर धवन इससे पहले नेपाल प्रीमियर लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 72 रनों की सर्वाधिक पारी भी खेली थी। खेले गए 4 मैचों में धवन ने 136 रन बनाए थे।
SHIKHAR DHAWAN CENTURY. 🙇♂️🔥pic.twitter.com/CntrgLAf4L
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2024
लक्ष्य की ओर बढ़ रही है यूपी बृज
272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी बृज की टीम नॉर्दन चैलेंजर्स को कड़ी टक्कर दे रही है। खबर लिखे जाने तक यूपी 12.3 ओवर में 139/2 रन बना चुकी है। यूपी की ओर से हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। उनके अलावा चिराग गांधी 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यूपी को मुकाबला जीतने के लिए 30 गेंदों में 107 रन बनाने हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा