Shardul Thakur SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में मानो शार्दुल ठाकुर खुद की काबिलियत को साबित करने के इरादे से आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के बाद शार्दुल सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। शार्दुल के आगे हैदराबाद का विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर फुस्स हो गया। चार ओवर के स्पेल में भारतीय गेंदबाज ने 34 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। शार्दुल ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को एक ही ओवर में चलता किया। शार्दुल ने आईपीएल में विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया है।
शार्दुल का ‘शतक’ पूरा
शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार शुरुआत दिलाई। पारी के तीसरे ही ओवर में शार्दुल ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत किया। अभिषेक को शार्दुल ने सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, अगली ही बॉल पर शार्दुल पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन को बिना खाता खोले चलता कर दिया। इसके बाद लखनऊ के गेंदबाज ने अभिनव मनोहर को महज 2 रन के स्कोर पर आउट किया, जबकि मोहम्मद शमी शार्दुल का चौथा शिकार बने। शार्दुल ने आईपीएल में अपना 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
🚨 Milestone 🚨
Shardul Thakur enters the 100 wickets club in #TATAIPL 🙌
---विज्ञापन---An impressive 4⃣/3⃣4⃣ tonight also earns him the Purple Cap! 👏
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#SRHvLSG | @LucknowIPL | @imShard pic.twitter.com/3NSIjmrbXC
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
उन्होंने यह मुकाम अपने 97वें मैच में हासिल किया है। शार्दुल ने एसआरएच के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में भी शार्दुल ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाले थे।
Buzzing with that start, @LucknowIPL fans? 🔥 😌
Shardul Thakur removes the dangerous duo of Abhishek Sharma and Ishan Kishan ☝☝
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @imShard pic.twitter.com/q5pqTEiskV
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
हैदराबाद ने रखा 191 रनों का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, अनिकेत वर्मा ने लास्ट के ओवर्स में सिर्फ 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 36 रन ठोके। नीतीश रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया, जबकि हेनरिक क्लासन ने 26 रन बनाए।