Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में हुआ था। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया था। हालांकि, अब 3 साल बाद इस मामले में एक बड़ा खुलासा ब्रिटिश मीडिया द्वारा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड के जिस विला में पूर्व क्रिकेटर की डेड बॉडी पाई गई थी, वहां से एक सेक्स ड्रग भी बरामद हुआ था। लेकिन इस मामले को तूल न मिले ये सोचकर पुलिस अधिकारियों ने कमरे की जांच करते हुए सेक्स ड्रग को कमरे से हटा दिया था।
डेली मेल की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने डेली मेल को बताया शेन वॉर्न की मौत के बाद जब उनके कमरे की जांच की जा रही थी, तो उनको वहां से कामाग्रा नाम का सेक्स ड्रग मिला था, जो काफी पावरफुल माना जाता है। ये ड्रग थाईलैंड में डॉक्टर के पर्चे के बिना भी मिल जाता है और ये भारत में बनता है। पुलिस अधिकारी का मानना है कि ये सेक्स ड्रग शेन वॉर्न की मौत का कारण हो सकता है, इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि उस सेक्स ड्रग को हटाने का आदेश उनको ऊपर से मिला था। हालांकि ऑफिशियली तरीके से उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक को माना गया था।
Legendary Australian cricketer Shane Warne passed away on March 4, 2022, in his Thailand holiday villa after suffering a heart attack.
However, a new report now, three years after his death, claims there is more to his passing than previously revealed. 🔍
---विज्ञापन---Check details here:… pic.twitter.com/qXgJHzhpcA
— Mint (@livemint) March 30, 2025
ऐसा रहा शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1992 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट, 194 वनडे और 55 आईपीएल मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए वॉर्न ने 708 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा 194 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 293 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं आईपीएल में उनके नाम 57 विकेट थे।
Shane ‘Master’ Warne in the office. Throwback to WC99 game at Leeds.pic.twitter.com/cJJBprmah5
— Zubair Shakeel Wani (@ZubiTalks) April 1, 2025
इसके अलावा टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए शएन वॉर्न ने 3154 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 99 रन का था और उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले थे। वहीं वनडे में बल्लेबाजी करते हुए वॉर्न ने 1018 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था।
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली ने कर डाला बड़ा ऐलान, सामने आया VIDEO