---विज्ञापन---

खेल

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का संभावित शेड्यूल आया सामने, जानें कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Team India News: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करेगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल सकती है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 22, 2025 16:39

Team India News: भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें पहला मुकाबला 2 से 5 अक्टूबर तक मोहाली में और दूसरा 10 अक्टूबर को कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स में होगा।

आईपीएल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेगी टीम इंडिया

---विज्ञापन---

हाल ही में दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी।

 

---विज्ञापन---

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो बार हार झेलने वाली भारतीय टीम (पहली बार न्यूजीलैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) 2023-25 सर्किल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। भारत अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर रहा है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लॉर्ड्स में 11 जून को खेला जाएगा।

पिछली बार जीती थी सीरीज

पिछली बार भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 2023 में हुई थी, जब भारतीय टीम ने कैरेबियाई द्वीपों का दौरा किया था। भारत ने इस दो मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया, जिससे उसने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था।

2025-27 WTC भारत का शेड्यूल

भारत बनाम इंग्लैंड (विदेश में) – जून-जुलाई 2025 में 5 टेस्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू) – अक्टूबर 2025 में 2 टेस्ट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू) – दिसंबर 2025 में 2 टेस्ट

भारत बनाम श्रीलंका (विदेश में) – अगस्त 2026 में 2 टेस्ट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (विदेश में) – अक्टूबर 2026 में 2 टेस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) – जनवरी-फरवरी 2027 में 5 टेस्ट

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 22, 2025 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें