FIFA World Cup 2034: फीफा ने बुधवार 11 दिसंबर को ऐलान करते हुए कहा है कि साल 2034 में होने वाला फीफा विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करेगा। इससे पहले फीफा विश्व कप की मेजबानी कतर कर चुका है। वहीं साल 2030 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को करने वाला है। हालांकि साल 2023 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करने वाला है। इस फैसले का ऐलान अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने की है।
इनफैंटिनो ने कही बड़ी बात
इनफैंटिनो ने साल 2023 में होने वाले विश्व कप को लेकर कहा कि हम फुटबॉल को अधिक देशों में ले जा रहे हैं और टीमों की संख्या ने इसकी गुणवत्ता को कम नहीं किया है। इससे वास्तव में अवसर बढ़े हैं। फीफा और सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि 2034 के विश्व कप की मेजबानी से महिलाओं की आजादी और अधिकारों का विस्तार करने सहित कई अहम बदलाव हो सकते हैं।
फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी इससे पहले कतर कर चुका है। सऊदी अरब खेलों को इन दिनों ज्यादा तवज्जो दे रहा है। हाल ही में सऊदी ने बीसीसीआई के साथ बड़ा करार किया था। सऊदी ने ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की मेजबानी की थी। ये पहला मौका था जब खिलाड़ियों का बाजार इस देश में सजा था।
Saudia Arabia will host the 2034 FIFA World Cup.. Great news for Saudi Arabia.. #FIFAWorldCup pic.twitter.com/x0nEYi8Ctq
---विज्ञापन---— Sports out of Context (@DrasticSport) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म