Nouf Al-Marwaai: सऊदी अरब की योग इंस्ट्रक्टर नौफ अल-मरवाई को एशियन योगासन खेल महासंघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अल-मरवाई ने इस सप्ताह दुबई में आयोजित छठी आम सभा की बैठक में महासंघ के सदस्यों से मिले समर्थन के लिए गर्व और आभार व्यक्त किया। उन्हें यहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में 15 देशों के राष्ट्रीय योग महासंघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘सऊदी योग समिति के अध्यक्ष के रूप में सऊदी अरब की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और अब एशियाई योगासन खेल महासंघ के अध्यक्ष के रूप में देश की सेवा करके मुझे इस पर गर्व होगा।’
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, समझें समीकरण
उन्होंने महासंघ, सदस्य देशों, यूएई योग महासंघ और सऊदी नेतृत्व को उनके अटूट समर्थन, खासकर खेलों में सऊदी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘एशियाई योग महासंघ के अध्यक्ष के रूप में मुझे नियुक्त करने में सदस्यों का समर्थन और विश्वास, खेल सहित कई क्षेत्रों में एशिया में सऊदी अरब की प्रमुख स्थिति को दर्शाता है, जिसमें हाल ही में महत्वपूर्ण प्रोग्रेस की है।’ उन्होंने खेल मंत्री और सऊदी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष प्रिंस अब्दुलअजीज बिन तुर्की बिन फैसल के मार्गदर्शन और समर्थन की भी तारीफ की, जिन्होंने इस पद पर उनकी नियुक्ति की और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सऊदी अरब की उपस्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऐसी है नौफ की यात्रा
नौफ को 17 साल की उम्र में सिस्टमिक ल्यूपस (एक तरह की बीमारी) का पता चला था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके माता-पिता को बताया कि उनके ठीक होने के ज्यादा चांस नहीं हैं। इसके बाद नौफ ने योग की किताबें पढ़ना शुरू कर दिया, साथ की कुछ आसनों की प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी। उन्होंने योग की प्रैक्टिस जारी रखी, जिससे आगे चलकर उनकी हेल्थ बेहतर हो गई। उन्होंने कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और इसके बाद वह पूरी तरह से योग इंस्ट्रक्टर बन गई।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि योग शुरू करने के बाद वह बिना किसी दवाई के 21 साल जी चुकी हैं। नौफ ने 2004 में सऊदी अरब योग स्कूल के रूप में जेद्दा में योग सिखाना शुरू किया। 2010 में इसका नाम बदलकर अरब योग फाउंडेशन कर दिया गया क्योंकि तब योग अरब देशों में भी फैल गया था। जून 2017 में नौफ और फाउंडेशन के प्रयासों के कारण सऊदी अरब के जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने योग दिवस समारोह के लिए अपनी स्वीकृति दे दी। 2019 तक अरब योग फाउंडेशन ने 10,000 से ज्यादा लोगों को योग सिखाया है।
ये भी पढ़ें:- मैदान पर गजब ड्रामा! गेंदबाज ने विकेट लिया और गुस्से में छोड़ा मैदान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों संग खेली टीम