Saransh Jain: दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल 11 सितंबर से बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है, जहां साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन की टीम आमने सामने है। साउथ जोन के खिलाफ सारांश जैन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट हॉल लेकर तबाही मचा दी। साउथ जोन के बल्लेबाज उनकी फिरकी गेंदबाजी को नहीं समझ सके। जैन की शानदार गेंदबाजी ने सेंट्रल जोन को इस मैच में मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।
सारांश जैन ने किया कमाल
दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। पहली पारी में साउथ जोन 63 ओवर में 149 रनों पर सिमट गई। सारांश जैन ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को नचा दिया। उन्होंने 24 ओवर में 49 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 2.04 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। उनके अलावा कुमार कार्तिकेय ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 21 ओवर में 53 रन खर्च कर 4 विकेट झटके।
कौन हैं सारांश जैन?
32 साल के सारंश अपना घरेलू क्रिकेट मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं। 31 मार्च 1993 को इंदौर में जन्में सारांश ने अब तक 43 प्रथम श्रेणी मैच में 139 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 39 लिस्ट A मैच में 31 विकेट झटके हैं। वहीं 20 टी-20 मैच में 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। बैटिंग में भी सारांश ने कमाल दिखाया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में 1518 रन बनाए हैं। इसके अलावा 39 लिस्ट A मैच में उन्होंने 501 और टी-20 में 37 रन बनाए हैं।
सेंट्रल जोन मजबूत स्थति में
दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन मजबूत स्थिति में हैं। साउथ जोन की ओर से तनमय अग्रवाल ने 76 गेंदों में 31 रन बनाए। इसके अलावा मोहित काले ने 9 रन बनाए। इसके अलावा सलमान निजार ने 24 रनों की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक सेंट्रल जोन ने 9.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं।