---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026 से पहले कप्तान बने संजू सैमसन, बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

Sanju Samson: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स और सीएसके में ट्रेड हुआ और संजू चेन्नई का हिस्सा बन गए. अब वह आईपीएल 2026 से पहले कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए संजू को केरल का कप्तान चुना गया है. वह धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. फिलहाल वह आईपीएल से पहले बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 22, 2025 22:28

Sanju Samson: आईपीएल 2026 से पहले सीएसके ने बड़ा फैसला किया था और संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था. वहीं अब संजू सैमसन आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी केरल की कप्तानी संभालेंगे. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी टी-20 टूर्नामेंट के लिए दल का ऐलान कर दिया है. संजू केरल के लिए इस सीजन रणजी ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आए थे.

संजू सैमसन के भाई को भी मिला मौका

संजू सैमसन के बड़े भाई सैली सैमसन को भी आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल टीम में चुना गया है. इससे पहले दोनों भाई केरल क्रिकेट लीग में एक साथ खेल चुके हैं. अब दोनों भाई केरल का प्रतिनिधित्व एक साथ करने के लिए तैयार हैं.

---विज्ञापन---

केरल को सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता के ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें चंडीगढ़, ओडिशा, विदर्भ, रेलवे, आंध्र प्रदेश और मुंबई शामिल हैं. केरल अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ करेगी और उनके सभी ग्रुप मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी 2025-26 में केरल ने शानदार खेल नहीं दिखाया था. टीम फिलहाल 8 अंक के साथ दूसरे सबसे निचले स्थान पर है. हालांकि पिछले सीजन केरल ने शानदार खेल दिखाया था और फाइनल तक का सफर तय किया था.

ये भी पढ़ें: Ashes Series: 35 साल में जो कोई ना कर पाया वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, पर्थ में महफिल लूट ले गया कंगारू गेंदबाज

---विज्ञापन---

एशिया कप में संजू का कैसा रहा प्रदर्शन?

संजू सैमसन हाल ही में एशिया कप 2025 में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने 7 मैच में 132 रन बनाए थे. संजू के बल्ले से एक अर्धशतक निकला था. हालांकि संजू ने फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेली थी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल टीम

संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रोहन कुन्नुमल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अहमद इमरान (उप-कप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), कृष्णा देवान, अब्दुल बाजिथ, सैली सैमसन, सलमान निजार, कृष्णा प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधिश, विग्नेश पुथुर, शराफुद्दीन एनएम.

ये भी पढ़ें:- IPL से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की भी टेंशन, टूटेगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना!

First published on: Nov 22, 2025 10:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.