Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को भी जगह मिली है। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि संजू क्या अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे या फिर नंबर-6 पर खेलेंगे? एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा, उससे पहले संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो संजू को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल हो सकता है।
मिडिल ऑर्डर में खेल रहे संजू
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अलग-अलग टी20 लगी में अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। संजू सैमसन भी केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलकर अपनी तैयारी कर रहे हैं। हालांकि वे बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए हैं।
ओपनिंग में फ्लॉप होने के बाद अब इस लीग में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। जिससे ये तय है कि संजू ने भी मान लिया कि उनको ओपनिंग में मौका मिलने के कम चांस हैं, हालांकि जैसी बल्लेबाजी उन्होंने इस लीग में की है उससे ये लग रहा है कि उनको प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा जा सकता है।
Sanju Samson batted at No.6 in the Kerala Premier League. pic.twitter.com/8U5YUGnl9A
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 23, 2025
22 गेंदों पर बनाए महज 13 रन
कोच्चि ब्लू टाइगर्स का दूसरा मैच अलेप्पी रिपल्स के साथ हुआ। इस मैच में संजू सैमसन नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 22 गेंदों पर महज 13 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 59 का था, ऐसा लग रहा था मानो संजू टी20 नहीं बल्कि टेस्ट मैच खेल रहे हो। इस पारी के बाद अब संजू की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दूसरा विकल्स जितेश शर्मा मौजूद हैं। जितेश ने पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। ऐसे में एशिया कप के दौरान प्लेइंग इलेवन में संजू की जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के डिविलियर्स, कह दी बड़ी बात