Sai Sudharsan: 16 सितंबर से इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A के बीच पहला टेस्ट मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया ने की और पहली पारी में ही विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कोन्स्टास और जोश फिलिप ने शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। वहीं भारत की ओर से साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर कूटा।
साई सुदर्शन की शानदार पारी
साई सुदर्शन ने भारत की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि वह अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके. साई शतक से पहले ही क्लीन बोल्ड हो गए. साई के बल्ले से पहली पारी में 124 गेंदों में 73 रन निकले. उन्होंने 10 चौके अपने नाम किए. सुदर्शन अपनी पारी के दौरान शुरू से ही अच्छी लय में दिखे थे और लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सुदर्शन को भारतीय टीम में मौका मिला था. लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके थे. वहीं अब सुदर्शन की नजरें ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में एक बार फिर से जगह बनाने में पर टिकी हुई हैं.
4 खिलाड़ियों ने ठोका पचासा
सुदर्शन के अलावा इंडिया A की ओर से नारायण जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने पचासा ठोका है। जगदीशन ने 113 गेंदों में शानदार 64 रनों की पारी खेली थी। वहीं देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल क्रमश 52-52 रन पर नाबाद हैं।
ऐसा है मैच का हाल
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया A ने 98 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 632 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. सैम कोन्स्टास ने 144 गेंदों में शानदार 109 रन बनाए थे, जबकि जोश फ्लिप ने भी 87 गेंदों में 123 रन बनाए। वहीं कूप कनोली ने भी 84 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 81 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: NZ vs AUS T20I: न्यूजीलैंड को बदलना पड़ा टी20 कप्तान, 6 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर