Sachin Tendulkar On This Day: महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जब तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए थे। कुछ रिकॉर्ड्स तो मानों अमर हो गए, जिनको न तो आज तक कोई तोड़ पाया है और आगे भी इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना काफी मुश्किल है। सचिन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर के लिए आज का दिन बेहद खास है, आज के दिन सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कमाल करके दिखाया था कि वर्ल्ड क्रिकेट ने उनका लोहा माना था।
आज के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था पहला टेस्ट शतक
क्रिकेट की दुनिया में 14 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। 14 अगस्त साल 1990 को सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड टैफर्ड के मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने मैच की दूसरी पारी में 119 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 17 चौके शामिल थे। इसके अलावा पहली पारी में उनके बल्ले से 68 रनों की पारी निकली थी। सचिन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन यहां से सचिन के करियर को एक नई उड़ान मिल गई थी।
🚨 THE DAY SACHIN TENDULKAR ARRIVED 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 14, 2025
– At the age of 17, The God of Cricket smashed a match saving Test Hundred in England "OTD in 1990" and 22 years later, he completed his 100th International Hundred. 🐐
The Greatest Ever in Cricket History. pic.twitter.com/Gb8Rx80sTo
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए थे। जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रनों का रहा था। सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भी दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा बात अगर सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर की करें तो उन्होंने 463 मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18426 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले थे। वनडे में सचिन की बेस्ट पारी नाबाद 200 रनों की थी।
ये भी पढ़ें:-‘रावलपिंडी की पिच लेकर नहीं घूम सकते…’ पाकिस्तान टीम पर बुरी तरह भड़के शोएब अख्तर