Kerala vs Gujarat: रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच केरल और गुजरात के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में सचिन बेबी ने चमत्कारी कैच पकड़कर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनके शानदार कैच का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कैच की बदौलत केरल ने गुजरात को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह फाइनल के लिए सुनिश्चित कर ली है।
सचिन बेबी का ‘चमत्कारी’ कैच
इस मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 457 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात ने 9 विकेट खोकर 455 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी। उसे पहली पारी में बढ़त लेने के लिए केवल 3 रनों की दरकार थी। इस दौरान 174.4 ओवर में गुजरात के बल्लेबाज अरजान नागवासवाला ने तेज शॉट खेला, लेकिन गेंद फील्डर के हेलमेट से टकराकर स्लिप में फील्डिंग कर रहे सचिन बेबी के हाथ में गई। उन्होंने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया। अब सचिन का अद्भुत कैच का वीडियो क्रिकेट के गलियारों में वायरल हो गया।
केरल ने रचा इतिहास
रणजी ट्रॉफी में केरल ने 74 साल का सूखा खत्म किया और फाइनल में अपनी जगह बना ली। इससे पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केरल ने कभी भी फाइनल में जगह नहीं बनाई है। ये पहला मौका है, जब टीम ने इतिहास रचा है।
🚨 A HISTORIC MOMENT 🚨
---विज्ञापन---– KERALA GOT A LEAD OF 2 RUNS IN THE FIRST INNINGS…!!!!
All set to qualify into the finals for the first time in Ranji Trophy. pic.twitter.com/CH4corDmeu
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2025
ऐसा है मैच का हाल
केरल की ओर से इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने 341 गेंदों में 177 रन बनाए थे, जिसमें 20 चौके के अलावा 1 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सचिन बेबी ने 69 रनों की पारी खेली थी, जबकि सलमान निजार ने 202 गेंदों में 52 रन बनाए थे। वहीं गुजरात की ओर से प्रियांक पंचाल ने भी 237 गेंदों में 148 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा आर्या देसाई ने 73 और जयमीत पटेल ने भी 79 रनों का योगदान दिया था। हालांकि गुजरात को पहली पारी में 2 रनों से पीछे रहना पड़ा, जिसकी वजह से केरल ने फाइनल में अपनी जगह बना ली।