RR vs LSG Dream Team: आईपीएल 2025 में जीत को तरसती हुई नजर आई राजस्थान रॉयल्स की अगली भिड़ंत लखनऊ के नवाबों के साथ होगी। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को महज 2 में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है। दूसरी ओर, लखनऊ ने सात मुकाबले में से चार में जीत दर्ज की है। हालांकि, एलएसजी को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में इस मैच के लिए ड्रीम टीम बनाने के लिए यकीनन आपको मशक्कत करनी पड़ रही होगी। आइए आपकी समस्या का समाधान करते हैं उन 11 प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जो जयपुर में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
दो विकेटकीपर निभाएंगे अहम भूमिका
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और निकोलस पूरन सबसे अच्छे विकल्प होंगे। पूरन के लिए आईपीएल 2025 का यह सीजन किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है। पूरन 7 मैचों में 208 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 357 रन ठोक चुके हैं। वहीं, अपने होम ग्राउंड पर संजू भी बल्ले से धमाल मचा सकते हैं। ग्रैंड लीग में आप सैमसन को कप्तान बनाने का रिस्क उठा सकते हैं।
चार बैटर्स रहेंगे असरदार
यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, डेविड मिलर और एडम मार्करम हर हाल में आपकी ड्रीम टीम में होने चाहिए। यशस्वी के लिए पिछले दो मैच कमाल के गुजरे हैं। दिल्ली के खिलाफ यशस्वी ने 37 गेंदों में 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। रियान पराग अपना दिन होने पर आपको भर-भरकर प्वाइंट्स दे सकते हैं। मार्करम ने बतौर ओपनर लखनऊ की ओर से इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया है।
तीन ऑलराउंडर्स को जगह देना होगा सही
ऑलराउंडर के तौर पर आप नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा और मिचेल मार्श को चुन सकते हैं। मार्श ओपनर की भूमिका में इस साल लखनऊ के लिए सुपरहिट साबित हो रहे हैं। नीतीश ने पिछले मैच में बल्ले से धमाल मचाया था और उन्होंने 28 गेंदों पर 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। हसंरगा बल्ले और गेंद दोनों से अहम रोल अदा कर सकते हैं।
दो गेंदबाज होंगे काफी
जोफ्रा आर्चर और दिग्वेश राठी को हमने दो गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम में रखा है। आर्चर पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। उन्होंने लास्ट गेम में दो विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दिग्वेश ने लगातार लखनऊ की ओर से खेलते हुए विकेट चटकाए हैं।
RR vs LSG Dream Team
विकेटकीपर – संजू सैमसन, निकोलस पूरन (कप्तान)
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), रियान पराग, डेविड मिलर, एडम मार्करम
ऑलराउंडर -नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, मिचेल मार्श
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, दिग्वेश राठी