क्विंटन डिकॉक के बल्ले से निकले सिक्स के साथ ही केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की यह इस सीजन की पहली जीत है। डिकॉक 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
IPL 2025, RR vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। 152 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 17.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अंगकृष रघुवंशी 22 रन बनाकर नॉआउट रहे। इससे पहले राजस्थान ने ध्रुव जुरैल की 33 और यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए 29 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 151 रन लगाए। केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। केकेआर की यह इस सीजन की पहली जीत है, जबकि राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।
नीचे पढ़िए मैच के पल-पल के अपडेट्स:
17 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर जीत की दहलीज पर खड़ी दिख रही है। डिकॉक अकेले ही राजस्थान के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं। डिकॉक 80 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जीत अब कोलकाता से सिर्फ 17 रन दूर है।
15 ओवर का खेल हो गया है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 118 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अंगकृष रघुवंशी 19 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 103 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 67 और रघुवंशी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिकॉक अकेले ही केकेआर को जीत की तरफ तेजी से लेकर जा रहे हैं। राजस्थान को यहां एक विकेट जल्द चटकाना होगा।
क्विंटन डिकॉक ने सिक्स के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 37 गेंदों पर डिकॉक के बल्ले से यह फिफ्टी निकली है। मुश्किल परिस्थितियों में डिकॉक ने कमाल की पारी खेली है।
केकेआर को जोर का झटका लगा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। हसरंगा ने अपना कमाल दिखा दिया है। राजस्थान इस मैच में लौट आया है और अब यह मुकाबला किसी भी तरफ झुक सकता है।
10 ओवर का खेल हो गया है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 70 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 45 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी 29 रन की हो चुकी है।
8 ओवर का खेल हो गया है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 55 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 30 गेंदों पर 42 रन बना चुके हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोईन अली की संघर्ष भरी पारी का अंत हो गया है। मोईन रनआउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। केकेआर को पहला झटका 41 के स्कोर पर लगा है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 34 रन बना चुके हैं, जबकि मोईन अली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 29 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 25 और मोईन अली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिकॉक अब धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं।
2 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की शुरुआत धीमी रही है। क्विंटन डिकॉक 5 और मोईन अली बिना खाता खोले क्रीज पर बरकरार हैं। तीक्षणा ने पहला ओवर कमाल का फेंका है।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने मिलकर राजस्थान के बल्लेबाजों को पूरी इनिंग में बांधकर रखा।
हर्षित राणा ने शिमरॉन हेटमायर की पारी का भी अंत कर दिया है। हेटमायर 7 रन बनाकर चलते बने हैं। राजस्थान ने आठवां विकेट गंवा दिया है और स्कोर बोर्ड पर 138 रन लगे हैं।
राजस्थान रॉयल्स को सातवां झटका लग गया है। ध्रुव जुरैल को हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। यह बड़ा विकेट केकेआर के हाथ लगा है और एकदम सही समय पर। ध्रुव ने बनाए 28 गेंदों पर 33 रन।
17 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 123 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं और 32 पर पहुंच गए हैं। हेटमायर उनका साथ 2 रन बनाकर निभा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका लग गया है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे शभम दुबे 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। राजस्थान की हालत खस्ता है और 110 तक पहुंचने तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 92 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 9 और शुभम दुबे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नीतीश राणा को सिर्फ 8 रन के स्कोर पर मोईन अली ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। राजस्थान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है और टीम ने पांच विकेट 82 के स्कोर पर गंवा दिए हैं।
वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अब वानिंदु हसरंगा फंसकर रह गए हैं। हसरंगा महज 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। राजस्थान की पारी अब मुश्किल में है और टीम ने चार विकेट सिर्फ 76 के स्कोर पर गंवा दिए हैं।
रियान पराग के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी 29 रन बनाकर चलते बने हैं। राजस्थान को लगातार दो बड़े झटके हैं। मोईन अली ने दिलाई है केकेआर को बड़ी सफलता।
वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रियान पराग अपना विकेट गंवा बैठे हैं। रियान 25 रन बनाकर आउट हुए हैं और राजस्थान को दूसरा झटका 67 के स्कोर पर लगा है।
पारी के छठे ओवर में यशस्वी और रियान पराग ने कुल 13 रन बटोरे हैं और राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। यशस्वी 25 और रियान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 41 रन लगा दिए हैं। हर्षित राणा के हाथ से आखिरी गेंद पर मौका छिटक गया है। यशस्वी जायसवाल 19 और रियान पराग 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
संजू सैमसन को 13 रन के स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लग गया है।
2 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 14 रन लगा दिए हैं। यशस्वी 7 और संजू सैमसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले ओवर में ही संजू सैमसन ने अपनी बाउंड्री का खाता खोल लिया है। एक ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्कोर बोर्ड पर 9 रन लग गए हैं।
केकेआर प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
केकेआर के लिए बड़ा झटका यह है कि सुनील नरेन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह इस मुकाबले को नहीं खेल रहे हैं। नरेन की जगह पर मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
अब से बस थोड़ी से देर में टॉस का सिक्का उछलने वाला है। गुवाहाटी में वैसे टॉस कोई खास किरदार नहीं निभाता है। हालांकि, आईपीएल में इन दिनों हर टीम रनों का पीछा करना ही पसंद करती है।
केकेआर की ओर से सुनील नेरन ने पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी जमकर गरजा था। हालांकि, टीम वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डिकॉक से बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी।
भले ही संजू सैमसन कप्तानी का जिम्मा अभी संभाल ना रहे हों, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उनका प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ कमाल का रहा था। टीम यही उम्मीद करेगी कि संजू उस मैच की फॉर्म गुवाहाटी में भी बरकरार रखें।
नमस्कार, स्वागत है आपका राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मुकाबले के लाइव ब्लॉग में। दोनों ही टीमें पहला मैच गंवाकर यहां पहुंची हैं और गुवाहाटी में अजिंक्य रहाणे और रियान पराग अपनी टीम को पहली जीत का स्वाद चखाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।