---विज्ञापन---

खेल

RR vs KKR Highlights: सिक्स के साथ डिकॉक ने दिलाई केकेआर को जीत, राजस्थान को 8 विकेट से धोया

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डिकॉक ने 97 रन की नाबाद पारी खेली।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 26, 2025 23:19
RR vs KKR

IPL 2025, RR vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। 152 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 17.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अंगकृष रघुवंशी 22 रन बनाकर नॉआउट रहे। इससे पहले राजस्थान ने ध्रुव जुरैल की 33 और यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए 29 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 151 रन लगाए। केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। केकेआर की यह इस सीजन की पहली जीत है, जबकि राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।

नीचे पढ़िए मैच के पल-पल के अपडेट्स:

---विज्ञापन---

22:59 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: केकेआर ने 8 विकेट से मारी बाजी

क्विंटन डिकॉक के बल्ले से निकले सिक्स के साथ ही केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की यह इस सीजन की पहली जीत है। डिकॉक 97 रन बनाकर नाबाद रहे।

22:54 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: जीत की दहलीज पर केकेआर

17 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर जीत की दहलीज पर खड़ी दिख रही है। डिकॉक अकेले ही राजस्थान के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं। डिकॉक 80 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जीत अब कोलकाता से सिर्फ 17 रन दूर है।

22:42 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: केकेआर ने बढ़ाए जीत की तरफ कदम

15 ओवर का खेल हो गया है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 118 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अंगकृष रघुवंशी 19 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

22:33 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: 13 ओवर बाद केकेआर 103/2

13 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 103 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 67 और रघुवंशी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिकॉक अकेले ही केकेआर को जीत की तरफ तेजी से लेकर जा रहे हैं। राजस्थान को यहां एक विकेट जल्द चटकाना होगा।

22:25 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: डिकॉक का अर्धशतक पूरा

क्विंटन डिकॉक ने सिक्स के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 37 गेंदों पर डिकॉक के बल्ले से यह फिफ्टी निकली है। मुश्किल परिस्थितियों में डिकॉक ने कमाल की पारी खेली है।

22:22 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: रहाणे चले पवेलियन

केकेआर को जोर का झटका लगा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। हसरंगा ने अपना कमाल दिखा दिया है। राजस्थान इस मैच में लौट आया है और अब यह मुकाबला किसी भी तरफ झुक सकता है।

22:19 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: 10 ओवर बाद केकेआर 70/1

10 ओवर का खेल हो गया है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 70 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 45 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी 29 रन की हो चुकी है।

22:06 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: 8 ओवर बाद केकेआर 55/1

8 ओवर का खेल हो गया है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 55 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 30 गेंदों पर 42 रन बना चुके हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:00 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: केकेआर को लगा पहला झटका

मोईन अली की संघर्ष भरी पारी का अंत हो गया है। मोईन रनआउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। केकेआर को पहला झटका 41 के स्कोर पर लगा है।

21:58 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: केकेआर के नाम रहा पावरप्ले

6 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन लगा दिए हैं। डिकॉक 34 रन बना चुके हैं, जबकि मोईन अली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:50 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: 4 ओवर बाद केकेआर 29/0

4 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 29 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 25 और मोईन अली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिकॉक अब धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं।

21:42 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: 2 ओवर बाद केकेआर 7/0

2 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की शुरुआत धीमी रही है। क्विंटन डिकॉक 5 और मोईन अली बिना खाता खोले क्रीज पर बरकरार हैं। तीक्षणा ने पहला ओवर कमाल का फेंका है।

21:18 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: राजस्थान ने रखा 152 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने मिलकर राजस्थान के बल्लेबाजों को पूरी इनिंग में बांधकर रखा।

21:10 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: हेटमायर भी आउट

हर्षित राणा ने शिमरॉन हेटमायर की पारी का भी अंत कर दिया है। हेटमायर 7 रन बनाकर चलते बने हैं। राजस्थान ने आठवां विकेट गंवा दिया है और स्कोर बोर्ड पर 138 रन लगे हैं।

21:05 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: ध्रुव जुरैल चले पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को सातवां झटका लग गया है। ध्रुव जुरैल को हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। यह बड़ा विकेट केकेआर के हाथ लगा है और एकदम सही समय पर। ध्रुव ने बनाए 28 गेंदों पर 33 रन।

20:58 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: 17 ओवर बाद राजस्थान 123/6

17 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 123 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं और 32 पर पहुंच गए हैं। हेटमायर उनका साथ 2 रन बनाकर निभा रहे हैं।

20:48 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: राजस्थान को लगा छठा झटका

राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका लग गया है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे शभम दुबे 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। राजस्थान की हालत खस्ता है और 110 तक पहुंचने तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं।

20:34 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: 13 ओवर बाद राजस्थान 92/5

13 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 92 रन लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 9 और शुभम दुबे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:26 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: नीतीश राणा क्लीन बोल्ड

नीतीश राणा को सिर्फ 8 रन के स्कोर पर मोईन अली ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। राजस्थान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है और टीम ने पांच विकेट 82 के स्कोर पर गंवा दिए हैं।

20:22 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: हसरंगा सस्ते में लौटे पवेलियन

वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अब वानिंदु हसरंगा फंसकर रह गए हैं। हसरंगा महज 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। राजस्थान की पारी अब मुश्किल में है और टीम ने चार विकेट सिर्फ 76 के स्कोर पर गंवा दिए हैं।

20:13 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: यशस्वी भी चले पवेलियन

रियान पराग के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी 29 रन बनाकर चलते बने हैं। राजस्थान को लगातार दो बड़े झटके हैं। मोईन अली ने दिलाई है केकेआर को बड़ी सफलता।

20:09 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: रियान की पारी का हुआ अंत

वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रियान पराग अपना विकेट गंवा बैठे हैं। रियान 25 रन बनाकर आउट हुए हैं और राजस्थान को दूसरा झटका 67 के स्कोर पर लगा है।

20:01 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR LIVE: बोल रहा यशस्वी-पराग का बल्ला

पारी के छठे ओवर में यशस्वी और रियान पराग ने कुल 13 रन बटोरे हैं और राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। यशस्वी 25 और रियान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:57 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: 5 ओवर बाद राजस्थान 41/1

5 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 41 रन लगा दिए हैं। हर्षित राणा के हाथ से आखिरी गेंद पर मौका छिटक गया है। यशस्वी जायसवाल 19 और रियान पराग 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:51 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: संजू सैमसन क्लीन बोल्ड

संजू सैमसन को 13 रन के स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लग गया है।

19:41 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: 2 ओवर बाद राजस्थान 14/0

2 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 14 रन लगा दिए हैं। यशस्वी 7 और संजू सैमसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:36 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: संजू सैमसन ने खोला बाउंड्री का खाता

पहले ओवर में ही संजू सैमसन ने अपनी बाउंड्री का खाता खोल लिया है। एक ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्कोर बोर्ड पर 9 रन लग गए हैं।

19:09 (IST) 26 Mar 2025
केकेआर की प्लेइंग 11

केकेआर प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

19:08 (IST) 26 Mar 2025
राजस्थान की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

19:04 (IST) 26 Mar 2025
नरेन के बिना उतरी है केकेआर

केकेआर के लिए बड़ा झटका यह है कि सुनील नरेन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह इस मुकाबले को नहीं खेल रहे हैं। नरेन की जगह पर मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

19:03 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।

18:51 (IST) 26 Mar 2025
थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का

अब से बस थोड़ी से देर में टॉस का सिक्का उछलने वाला है। गुवाहाटी में वैसे टॉस कोई खास किरदार नहीं निभाता है। हालांकि, आईपीएल में इन दिनों हर टीम रनों का पीछा करना ही पसंद करती है।

18:24 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: लय में दिखे थे नरेन-रहाणे

केकेआर की ओर से सुनील नेरन ने पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी जमकर गरजा था। हालांकि, टीम वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डिकॉक से बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी।

18:09 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: संजू से होगी बड़ी पारी की आस

भले ही संजू सैमसन कप्तानी का जिम्मा अभी संभाल ना रहे हों, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उनका प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ कमाल का रहा था। टीम यही उम्मीद करेगी कि संजू उस मैच की फॉर्म गुवाहाटी में भी बरकरार रखें।

18:01 (IST) 26 Mar 2025
RR vs KKR: पहली जीत दर्ज करने की लड़ाई

नमस्कार, स्वागत है आपका राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मुकाबले के लाइव ब्लॉग में। दोनों ही टीमें पहला मैच गंवाकर यहां पहुंची हैं और गुवाहाटी में अजिंक्य रहाणे और रियान पराग अपनी टीम को पहली जीत का स्वाद चखाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 26, 2025 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें