RCB vs RR: 24 अप्रैल को आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अब तक खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने अब तक खेले गए 8 मैच में 5 मैच जीते हैं, जबकि 3 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो टीम का हाल बेहाल है। अब तक खेले गए 8 मैच में टीम को 6 हार और 2 ही जीत मिल पाई है। राजस्थान का सफर लगभग प्ले ऑफ से खत्म हो चुका है। हालांकि दोनों टीमों का हेड टू आंकड़ा काफी दिलचस्प रहा है।
ऐसा है हेड टू हेड आंकड़ा
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैचों में जीत RCB को मिली है, जबकि 14 बार राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है। 3 मुकाबले ऐसे भी रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला यानी बेनतीजा रहे। अगर हाल के पिछले 5 मैचों की बात करें तो उनमें RCB का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। इन 5 मैचों में से RCB ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि RR को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों ही टीमें आईपीएल की दमदार टीमों में गिनी जाती हैं और इनके बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं। फैंस को हर बार इनका मैच देखने में मजा आता है, क्योंकि दोनों ही टीमों में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं और मुकाबला अक्सर कांटे का होता है।
स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेगा ये मैच
राजस्थान के नियामित कप्तान संजू सैमसन इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वह इस मुकाबले से बाहर हैं। संजू को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान पसली में चोट लगी थी। जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हैं। संजू की जगह इस मैच में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग संभालेंगे।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।