DC vs RCB: आईपीएल 2025 में रविवार को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में दिल्ली बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। टीम ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 162 रन
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी। वहीं नंबर 3 पर करुण नायर ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए। वहीं चौथे नंबर पर उतरे राहुल ने 39 गेंदों में 41 रन बनाए थे। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर के नुकसान पर 162 रन बनाए थे।
🚨 RCB – TOP OF THR POINTS TABLE IN IPL 2025 🚨
Krunal Pandya, the Hero 🫡 pic.twitter.com/TUWNEMwt6Y
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 27, 2025
आरसीबी ने हासिल किया लक्ष्य
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों में 73 रन बनाए। आरसीबी ने 18.3 ओवर में 165/4 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा टिम डेविड ने 5 गेंदों में 19 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसे रखा। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जोश हेजलवुड को भी 2 विकेट मिली।
दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल को मिली। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। हालांकि ये दिल्ली की जीत के लिए काफी नहीं था।