---विज्ञापन---

WWE

WWE रिंग में Roman Reigns की अगली एंट्री का हुआ ऐलान, ड्रीम मैच के लिए भर सकते हैं हुंकार

WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी कर सभी को हैरान कर दिया था. अब उनकी अगली उपस्थिति को लेकर भी बड़ी बात सामने आ गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 4, 2025 09:05
रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस ने जबरदस्त वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. उन्हें देखकर सभी खुश हो गए थे. रेंस ने आकर अपने भाइयों जे उसो और जिमी उसो की मदद की. उन्होंने जे को बहुत कुछ समझाया. हालांकि, इस बीच वह जिमी से थोड़ा दूर रहे. जिमी उनकी बातों से सहमत नहीं थे. अब सभी यह जानना चाहते हैं कि रेंस अगली बार टीवी पर कब आएंगे. उनकी अगली उपस्थिति को लेकर अब बड़ी घोषणा कर दी है.

रोमन रेंस का इस में दिखेगा जलवा

29 सितंबर, 2025 को हुए Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का मुकाबला द उसोज़ के साथ हुआ. मुकाबले में ब्रेकर और रीड का दबदबा देखने को मिला. जिमी और जे की बुरी हालत होने वाली थी लेकिन अचानक रेंस ने चेयर के साथ वापसी की. उन्होंने ब्रेकर और रीड पर अटैक किया. इसका फायदा उसोज़ को मिला और उन्होंने जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद भी रेंस ने ब्रेकर पर अटैक किया.

---विज्ञापन---

रोमन रेंस अब 6 अक्टूबर को डलास में होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में नज़र आएंगे. शो की शुरुआत वह एक प्रोमो से करेंगे. आपको बता दें अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है. रेंस शो में आएंगे तो फिर बवाल होना लाजिमी है. ब्रेकर और रीड भी वहां पर जरूर आएंगे. तगड़ा ब्रॉल देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- WWE में John Cena के आखिरी मैच के टिकटों की कीमत ने छुआ आसमान, फैंस को करनी होगी जेब ढीली

WWE Crown Jewel 2025 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?

WWE Clash in Paris में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. तगड़े सिंगल्स मुकाबले में रीड को हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद ब्रेकर और रीड ने रेंस के ऊपर जानलेवा हमला किया. इसके बाद रेंस एक्शन से बाहर हो गए थे. Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को होने वाला है. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस शो में रेंस का मुकाबला ब्रेकर के साथ हो सकता है. दोनों के बीच मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 3 अक्टूबर, 2025: Randy Orton-Cody Rhodes की करारी हार, फेमस स्टार के साथ हुआ विश्वासघात

First published on: Oct 04, 2025 09:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.