Rohit Sharma: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए लगभग 35 खिलाड़ियों को चुना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कुछ बातें कही जा रही थीं, लेकिन अब उम्मीद है कि वे कप्तान बने रहेंगे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टीम के चयनकर्ता ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश में हैं जो मिडिल ऑर्डर (नंबर 5 या 6) पर टिक कर खेल सके। इस जगह के लिए करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को अब तक चयनकर्ताओं की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
सामने आई ये बड़ी जानकारी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “रोहित शर्मा के इस दौरे पर जाने की सबसे ज्यादा संभावना है, क्योंकि बोर्ड को लगता है कि इस मुश्किल सीरीज के लिए एक मजबूत कप्तान जरूरी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे जितनी ही चुनौतीपूर्ण हो सकती है।”
मिडिल ऑर्डर को लेकर सूत्र ने बताया, “टीम मैनेजमेंट को सरफराज खान की काबिलियत पर ज्यादा भरोसा नहीं है। वहीं करुण नायर और रजत पाटीदार लाल गेंद (टेस्ट क्रिकेट) के अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं, और फिलहाल अच्छी फॉर्म में भी हैं। संभव है कि इनमें से कम से कम एक खिलाड़ी भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा बने।” श्रेयस अय्यर के बारे में उन्होंने कहा, “उन्हें पिछले साल टेस्ट में खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया था। फिलहाल इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है।”
साई सुदर्शन को भी मिल सकत है मौका
साई सुदर्शन को इस टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है। अगर उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिलती, तो वो इंडिया ए टीम का हिस्सा जरूर होंगे। शॉर्टलिस्ट में एक और बड़ा नाम स्पिनर कुलदीप यादव का है। विदेशी टेस्ट मैचों में उन्हें अब तक टीम में मौका नहीं मिला है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच आर अश्विन के संन्यास लेने के बाद, कुलदीप को एक आक्रामक स्पिनर के रूप में देखा जा रहा है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम में पक्के माने जा रहे हैं। हालांकि, चयनकर्ता मोहम्मद सिराज के अनियमित प्रदर्शन को लेकर थोड़े चिंतित हैं।