IND W vs SA W Final 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. भारत ने 52 साल का सूखा खत्म करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से पराजित किया वर्ल्ड चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया. टीम इंडिया की जीत के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को बधाई दी. टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर स्पेशल नोट्स लिखा है. इसके अलावा रोहित शर्मा का भी जश्न वायरल हुआ.
विराट कोहली ने लिखा भावुक पोस्ट
विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत के बाद बधाई देते हुए लिखा कि लड़कियों ने इतिहास रच दिया है और एक भारतीय होने के नाते, इतने सालों की मेहनत को आखिरकार साकार होते देखकर मुझे बेहद गर्व हो रहा है. वे सभी प्रशंसा की पात्र और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हरमन और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही, पूरी टीम और प्रबंधन को भी पर्दे के पीछे के काम के लिए बधाई. शाबाश भारत. इस पल का पूरा आनंद उठाओ. यह हमारे देश में लड़कियों की पीढ़ियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. जय हिंद.
ये भी पढ़ें: कप्तान हरमनप्रीत कौर का वो दांव, जिसने साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन ली ट्रॉफी, 2 ओवर में पलट गई बाजी
रोहित शर्मा ने भी मनाया जश्न
रोहित शर्मा टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे थे. उन्होंने भी जीत के बाद जश्न मनाया और भावुक हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. दोनों खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: ग्रुप स्टेज में लड़खड़ाए कदम, मिली हार की हैट्रिक, टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी कहानी










