Mohammed Shami: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं। उनकी फिटनेस को लेकर कई खबरें आती रहती हैं। विश्व कप के बाद स्टार गेंदबाज ने लंदन में सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वह अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि अब उनकी वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है।
कब वापसी करेंगे मोहम्मद शमी?
उम्मीद थी कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा। लेकिन यहां भी शमी को टीम में मौका नहीं दिया गया, क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे। हालांकि अब रोहित ने शमी पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि शमी को झटका लगा है और उनके घुटनों में सूजन आ गई है, जिससे उन्हें थोड़ा पीछे हटना पड़ा और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं। हम कमज़ोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं लाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे स्वस्थ रहेंगे।
रोहित के बयान से साफ हो गया कि फिलहाल शमी पूरी तरह फिट नहीं है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शमी के चुने जाने की संभावना कम है।
विश्व कप 2023 के बाद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद वह सर्जरी के लिए लंदन गए थे। सफल सर्जरी के बाद जब वह भारत लौटे तो उनका बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब चल रहा है। हालांकि शमी सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुड़ा हुआ वीडियो साझा करते रहते हैं।
Rohit Sharma said “Shami had a setback & had swelling in his knees, that put him back a little bit & had to start again. He is at the NCA with doctors & physios. We don’t want to bring undercooked Shami to Australia. We are keeping our fingers crossed”. [RevSportz] pic.twitter.com/gHNi16YT1K
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2024
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी
विश्व कप 2023 में तहलका
भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप 2023 में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी को आज भी भारतीय फैंस भूल नहीं सकते हैं। शमी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने महज 7 मैच में 24 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 10.70 की औसत के साथ और 5.26 के इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च कर गदर काटा था।
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी