BCCI Meeting Rohit Sharma: भारत टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में घर पर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई थी। जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के ऊपर काफी सवाल भी उठने लगे थे। वहीं अब न्यूजीलैंड से मिली इस करारी शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन मोड में दिख रहा है। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया की हार पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई। बीसीसीआई की इस बैठक में सचिव जय शाह, रोजर बिन्नी के साथ कोच गौतम गंभीर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में बीसीसीआई के ऑफिस में ये बैठक हुई। जिसमें न्यूजीलैंड से मिली हार और आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर गहन चर्चा हुई। बीसीसीआई की ये बैठ करीब 6 घंटे तक चली। हालांकि बैठक की ज्यादा जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है। हालांकि ये जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि चयन समिति के अंदर थोड़ा असंतोष दिख रहा है। खासकर जिस तरह से आखिरी टेस्ट मुकाबले में जिस तरह से जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था उस पर भी कई सावल उठे हैं।
Captain Rohit, Gambhir and Agarkar were involved in a 6 hour meeting with Jay Shah & Roger Binny. (PTI). pic.twitter.com/6JS3IBHyfx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: इस भारतीय जोड़ी ने निकाला प्रोटियाज टीम का दम, 8 ओवर में ही कर दिया काम तमाम
सूत्रों का कहना है कि मुंबई टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को बाहर रखने की सूचना चयनकर्ताओं को नहीं दी गई थी। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा बुमराह के मुंबई टेस्ट से बाहर रहने के संकेत मिले थे। इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से बुमराह के बाहर रहने को लेकर जानकारी दी गई थी कि उनको वायरल फीवर है, जिससे वे पूरी तरह से उबर नहीं पाए। जिसके बाद बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था जो वानखेड़े में कोई विकेट नहीं चटका पाए थे।
22 नवंबर से शुरू बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
अब टीम इंडिया के सामने कंगारू टीम को ऑस्ट्रेलिया में हराने की कड़ी चुनौती होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को मिला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ‘छक्कों’ में करता है बात