IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल 2025 सीजन-18 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की, एक समय मैच में लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आसानी से मैच को जीत लेगी, लेकिन किसी को क्या पता था कि आशुतोष शर्मा के इरादे ही कुछ ओर हैं। आशुतोष की विस्फोट पारी ने दिल्ली को हारा हुआ मैच जीता दिया था। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि टीम कहां मैच में पिछड़ गई थी?
हार के बाद क्या बोले ऋषभ पंत?
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया “मुझे लगता है कि हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा खेला और इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। एक टीम के रूप में हम हर मैच से सीखना चाहते हैं। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हमें पता था कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। हमें अक्सर बुनियादी बातों को सही रखना था। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं।”
Sanjiv Goenka having a chat with Rishabh Pant. pic.twitter.com/6H6WTCxoVc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: 29 रन बनाकर भी इतिहास रच गए फाफ डु प्लेसिस, जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ बनाया नया कीर्तिमान
आगे पंत ने कहा “हमने दबाव महसूस किया, निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद मोहित शर्मा पैड से छूट जाती तो स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है।”
This match would have been completely different if Rishabh Pant had not missed his chance behind the stumps pic.twitter.com/YTqnbccS0j
— isHaHaHa (@hajarkagalwa) March 24, 2025
दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीता मैच
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। एलएसजी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन ने 75 और मिचेल मार्श ने 72 रन बनाए थे। इसके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में इस लक्ष्य को 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा ने नाबाद 31 गेंद पर 66 रन की पारी खेली थी।
ASHUTOSH SHARMA IN THE LAST 7 BALLS:
– 6,4,6,2,6,4,6 🦁 pic.twitter.com/VrcWVn8LtH
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: टीम बदलते ही बदल गई इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, पहले ही मैच में बन गए ‘हीरो’