Rishabh Pant: ऋषभ पंत फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खेली गई भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया था। हालांकि चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे, क्योंकि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। चोट लगने के बाद पंत अपनी हाल चाल सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
ऋषभ पंत ने साझा किया पोस्ट
पंत ने सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने कुछ तस्वीरे और इमोशनल होने वाला नोट्स लिखा। उन्होंने लिखा कि बस एक बात कहना चाहता हूं जो मैं समझता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पहले कितना दर्द सहा है, अगर आपको दोबारा चोट लगती है तो दर्द उतना ही होता है, यह पक्का है। बस सीमा बढ़ जाती है और आपको खुद को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पता चल जाती है। इसलिए सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है, खुद को प्रेरित करना बहुत कारगर होता है। खुद पर भरोसा रखें और उस दिशा में काम करते रहें जिस दिशा में आप अपनी जिंदगी ले जाना चाहते हैं, क्योंकि जो आपको मारता नहीं है, वही आपको अंततः मजबूत बनाता है।
कैसे हुआ था पैर फ्रैक्चर
चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। इसके बाद पंत को तुरंत मैदान से बाहर करना पड़ा। वह अस्पताल गए और स्कैन में पता चला कि उनका पैर फ्रैक्चर है। पंत ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 4 मैच की 7 पारियों में 479 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं।