---विज्ञापन---

खेल

LSG vs CSK: बैटिंग करने से पहले ही ऋषभ पंत की ‘फिफ्टी’, जानें पूरा मामला

Rishabh Pant: सीएसके के खिलाफ पंत ने बड़ा कारनामा किया। वह ऐसा करने वाले 14वें कप्तान बन गए हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 14, 2025 20:01

Rishabh Pant: सीएसके के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ऋषभ पंत की अगुवाई में खेलने के लिए उतर चुकी है। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही पंत ने फिफ्टी पूरी कर ली। खास बात ये है कि उन्होंने बिना बल्लेबाजी किए ही अनोखी फिफ्टी जड़ दी है। क्या है मामला आइए जानते हैं।

पंत का बड़ा कारनामा

दरअसल, ऋषभ पंत सीएसके के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बतौर कप्तान 50वां मैच खेल रहे हैं। आईपीएल में बतौर कप्तान पंत अपना 50वां मैच खेल रहे हैं। इस तरह उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही बड़ा कारनामा कर दिया। वह आईपीएल में 50 या उससे अधिक मैच में कप्तानी करने वाले 14वें कप्तान बने हैं। पंत से पहले हार्दिक पांड्या ने 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बतौर कप्तान अपना 50वां मैच खेला था। वह 13वें कप्तान बने थे। अब पंत की भी एंट्री खास क्लब में हो गई है।

---विज्ञापन---

आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

क्रमांक खिलाड़ी का नाम देश बतौर कप्तान मैच
1 एमएस धोनी 🇮🇳 भारत 228*
2 रोहित शर्मा 🇮🇳 भारत 158
3 विराट कोहली 🇮🇳 भारत 143
4 गौतम गंभीर 🇮🇳 भारत 129
5 डेविड वॉर्नर 🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया 83
6 श्रेयस अय्यर 🇮🇳 भारत 75
7 एडम गिलक्रिस्ट 🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया 74
8 केएल राहुल 🇮🇳 भारत 64
9 संजू सैमसन 🇮🇳 भारत 64
10 शेन वॉर्न 🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया 55
11 वीरेंद्र सहवाग 🇮🇳 भारत 53
12 सचिन तेंदुलकर 🇮🇳 भारत 51
13 हार्दिक पांड्या 🇮🇳 भारत 50
14 ऋषभ पंत 🇮🇳 भारत 50*

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: करारी हार के बाद ऐसी होगी पंजाब की प्लेइंग 11? स्टार खिलाड़ी पर लटकी तलवार

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 14, 2025 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें