Rinku Singh: टीम इंडिया के उभरते हुए मैच फिनिशर रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करके टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि वनडे में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, वहीं टेस्ट में तो उन्हें एक बार भी चांस नहीं मिला है। रिंकू ने घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही अब वो टीम इंडिया के लिए भी तीनों ही फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। रिंकू ने अब चयनकर्ताओं को अपना रणजी ट्रॉफी का औसत भी बताया है।
रिंकू सिंह अब टेस्ट टीम का बनना चाहते हैं हिस्सा
स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को फिलहाल सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही मौका मिल रहा है। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे पता है कि फैंस को मेरा छक्का बहुत पसंद आता है और मैं इसके लिए सचमुच आभारी हूँ। रणजी ट्रॉफी में मेरा औसत भी बहुत अच्छा है। वहाँ मेरा औसत 55 से ज़्यादा है। मुझे लाल गेंद से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। मैंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं और उनमें से एक में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ़ टी20 खिलाड़ी हूँ।’
स्टार रिंकू सिंह ने आगे कहा ‘मेरा मानना है कि अगर मुझे मौका मिले तो मैं हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूँ। मुझे एक फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी का तमगा मिलना पसंद नहीं। मैं खुद को हर फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में देखता हूँ। मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है और अगर मुझे मौका मिला, तो मैं उसे झटकने के लिए तैयार हूँ।’
Meerut needed 42 runs in 21 balls then came Captain Rinku Singh
37(12)*
3 fours and 3 sixes
CAPTAIN RINKU pic.twitter.com/jpuZXh0kNz---विज्ञापन---— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) August 31, 2025
सुरेश रैना को अपना आदर्श मानते हैं रिंकू सिंह
पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को रिंकू अपना आदर्श मानते हैं। रैना और अपनी बातचीत के बारे में रिंकू सिंह ने कहा, ‘सुरेश रैना भैया मेरे आदर्श हैं। वह हमेशा मुझसे कहते हैं, ‘रिंकू, हर चीज़ के लिए तैयार रहना।’ मुझे भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने और उसमें भी योगदान देने में बहुत खुशी होगी। रैना भैया ने ज्यादातर मैच उसी पोजीशन पर खेले हैं जहाँ मैं बल्लेबाज़ी करता हूँ, और उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। मैं भी भारत के लिए सभी फॉर्मेट में ऐसा ही खिलाड़ी बनना चाहता हूँ।’
ये भी पढ़ें: ABD ने किया टॉप 5 टेस्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट से कोहली को बाहर, फिक्सिंग का आरोपी पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल