Vipraj Nigam: भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ नए-नए और अंजान खिलाड़ियों का कमाल भी देखने को मिल रहा है। इसमें अब एक नाम विपराज निगम का भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपनी पारी से रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज की पारी को भी फीका कर दिया। 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
मैच में रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर नाबाद 27 रन जरूर बनाए, लेकिन वो विपराज की पारी थी, जिसने मैच में अंतर पैदा किया। उन्होंने यहां 8 गेंदों में ही 27 रन कूट डाले। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर तीन ओवर में 48 रनों की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। विपराज की पारी में तीन चौके और दो गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
4⃣,6⃣,4⃣,6⃣ 🔥
A match-turning over ?
---विज्ञापन---With 48 needed off 24, Rinku Singh and Vipraj Nigam smash 22 off the 17th over to bring the equation down to 26 needed off 18 👌👌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/4hVd1pYmE6 pic.twitter.com/UmTcPorgZg
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: ICC ने बैन की क्रिकेट लीग, फैंस को लगा बड़ा झटका
यूपी को मिली मजबूत शुरुआत
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश ने मजबूत शुरुआत की और मात्र 8.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए। हालांकि टीम ने बीच के ओवरों में जल्दी से विकेट गंवा दिए, जिससे उसका स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया। लेकिन इसके बाद रिंकू और विपराज ने मिलकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। जब विपराज क्रीज पर आए, तब टीम को 24 गेंदों पर 48 रनों की जरूरत थी।
17वें ओवर में रिंकू-विपराज ने बना दिए 22 रन
यहां दोनों ने शानदार फिनिशिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ तीन ओवर में 48 रन जोड़ डाले। आंध्र प्रदेश के लिए 17वां ओवर डालने आए केवी शशिकांत का ओवर निर्णायक साबित हुआ, जिसमें रिंकू-विपराज की जोड़ी ने 22 रन जुटा लिए। विपराज को उनकी 27 रनों की धांसू पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी असर छोड़ते हुए 20 रन देकर तीन विकेट झटक लिए।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, बोले- इतनी पावर कहां से आ रही