Rinku Singh: भारतीय स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। स्टार खिलाड़ी का नाम समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद प्रिया सरोज के साथ जुड़ा है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि इन खबरों के बीच ही रिंकू सिंह ने अपने पिता को धांसू स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लाखों में है।
रिंकू ने गिफ्ट की बाइक
आईपीएल खेलने से पहले रिंकू का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। लेकिन स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में सफलता पाने के बाद अपने परिवार का नाम न केवल रौशन किया बल्कि अपने परिवार को गरीबी से निकालने में मदद भी की। रिंकू के पिता खानचंद सिंह जीवन चलाने के लिए रसोई गैस सिलेंडर घर-घर पहुंचाने का काम करते थे। हालांकि रिंकू सिंह के कामयाब होने के बाद भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा और वह अब भी हर दिन काम करते हैं।
हाल ही में रिंकू ने अपने पिता को कावासाकी निंजा 400 स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। उनके पिता का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह नई बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। उनके पिता इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
प्रिया सोरज से शादी को लेकर चर्चा तेज
रिंकू सिंह के परिवार के अनुसार स्टार खिलाड़ी जल्द ही प्रिया सरोज से शादी रचाने वाला है। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने पीटीआई से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते हैं। वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन अपने रिश्ते के लिए उन्हें अपने परिवारों की सहमति की जरूरत थी। दोनों परिवार इस शादी के लिए सहमत हो गए हैं।
इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार रिंकू सिंह
फिलहाल रिंकू सिंह भारतीय टी-20 टीम के नियामित सदस्य हैं। 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रिंकू सिंह भाग लेने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना