---विज्ञापन---

खेल

BCCI में निकली अहम पदों के लिए भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अहम पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। यहां आप इन नौकरियों से जुड़ी मुख्य बातें जान सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 7, 2025 16:44

BCCI Job: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) समय-समय पर बदलाव करती रहती है। बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस (COE) के लिए भर्तियां निकाली हैं। इससे भारतीय क्रिकेटिंग ढांचे को कोचिंग, और खेल विज्ञान में मदद मिलेगी। ऐसे में बीसीसीआई ने 3 अहम पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये कदम बीसीसीआई के कोचों को मदद करने के लिए उठाया गया है।

इन 3 पदों के लिए निकली भर्तियां

बीसीसीआई ने बैटिंग रेजिडेंट फैकल्टी, बॉलिंग रेजिडेंट फैकल्टी के अलावा खेल विज्ञान और चिकित्सा के लिए भर्तियां निकाली हैं। रेजिडेंट बॉलिंग का पद गेंदबाजी कोचिंग से जुड़ा है। इस पद के जरिए गेंदबाजी पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा बैटिंग रेजिडेंट का पद बल्लेबाजी कोचिंग के लिए निकाला गया है। इससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इसके अलावा खेल विज्ञान और चिकित्सा पद खिलाड़ियों की फिटनेस, चोट से बचाव और इलाज का ध्यान रखने के लिए निकाला गया है।

---विज्ञापन---

खेल विज्ञान और चिकित्सा के लिए जरूरी योग्यता (Sports Science and Medicine, BCCI COE)

खेल विज्ञान या संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री (डॉक्टरेट हो तो बेहतर)।

---विज्ञापन---

कम से कम 5 साल का नेतृत्व अनुभव।

खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए काम करने का अनुभव।

खिलाड़ी विकास और चिकित्सा से जुड़ा अच्छा ज्ञान।

रेजिडेंट फैकल्टी गेंदबाजी के लिए योग्यता (Resident Faculty- Batting, BCCI COE)

पहले से प्रथम श्रेणी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर।

BCCI का लेवल-2 या लेवल-3 कोचिंग सर्टिफिकेट (अच्छा रहेगा)।

कम से कम 5 साल का उच्च स्तर का कोचिंग अनुभव।

डिजिटल टूल्स का अच्छा ज्ञान।

रेजिडेंट फैकल्टी बल्लेबाजी के लिए योग्यता (Resident Faculty – Bowling, BCCI COE)

पहले से कोई प्रथम श्रेणी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होना चाहिए।

BCCI का लेवल-2 या लेवल-3 कोचिंग सर्टिफिकेट (अच्छा रहेगा)।

कम से कम 5 साल का कोचिंग अनुभव।

डिजिटल और प्रदर्शन जांच के उपकरणों का ज्ञान होना चाहिए।

कैसे करें अप्लाई?

आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त शाम 5 बजे तक है। सभी पद बेंगलुरु के लिए हैं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के जरिए सेलेक्ट किया जाएगा। सभी पदों के लिए उम्र 60 साल के कम होनी चाहिए। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन किया जा सकता है।

First published on: Aug 07, 2025 04:42 PM

संबंधित खबरें