SRH IPL 2025: 15 मैचों में 191 का स्ट्राइक रेट और कुल 567 रन। 16 मैचों में 204 का स्ट्राइक रेट और खाते में 484 रन। यह ट्रेविस हेड और अभिषेक के पिछले सीजन के रन हैं, जिसके बूते सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। हेड और अभिषेक की सलामी जोड़ी को एसआरएच की इस सीजन भी सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा था। दोनों ओपनर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आगाज भी कुछ इसी अंदाज में किया था और हैदराबाद ने 286 रन पहले ही मैच में स्कोर बोर्ड पर टांग डाले थे।
मगर इसके बाद शुरू हुआ इन्हीं दोनों बल्लेबाजों का फ्लॉप शो। 8 मैचों में हेड के खाते में आए हैं 242 रन और 191 का स्ट्राइक रेट इस बार गिरकर 163 पहुंच गया। अभिषेक के बल्ले से 8 मुकाबले में 240 रन निकले हैं। 141 रन की उस यादगार इनिंग को छोड़ देंगे, तो बची हुई 7 पारियों में हैदराबाद का यह ओपनर 99 रन ही बना सका है। एसआरएच अपनी ओपनिंग जोड़ी पर किस कदर निर्भर थी उसकी पोल आईपीएल 2025 में खुल गई है और टीम की ताकत ही सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है।
ले डूबा विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर पर बड़ा गुमान था। अभिषेक-हेड की पिछले सीजन बल्लेबाजी देखने के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हर गेंदबाज डरा हुआ था। हालांकि, इस बार कहानी पूरी तरह से पलट गई है। टॉप ऑर्डर में अभिषेक-हेड के फ्लॉप होने से एसआरएच का बैटिंग ऑर्डर औंधे मुंह गिर रहा है। नंबर तीन पर खेलते हुए पहले ही मैच में शतक जमाकर ईशान किशन ने भी बड़ी उम्मीदें बांधी थीं, लेकिन उसके बाद 7 पारियां बीत चुकी हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दहाई का आंकडा़ भी पार करना मुश्किल हो रहा है। 7 इनिंग्स में ईशान सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं। हेनरिक क्लासन इकलौते बल्लेबाज नजर आए हैं, जो कुछ हद तक फॉर्म में दिखाई दिए हैं। मगर उनके स्ट्राइक रेट में भी गिरावट आई है।
गेंदबाजों ने भी तोड़ा भरोसा
बल्लेबाजों ने तो निराश किया ही इसके साथ ही एसआरएच के गेंदबाज भी औंधे मुंह गिरे हैं। खुद कप्तान पैट कमिंस लय से भटके हुए नजर आए हैं। 8 मैचों में कमिंस की झोली में सिर्फ 7 विकेट आए हैं। हर्षल पटेल भी इस सीजन गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने बड़े भरोसे के साथ टीम से जोड़ा था। हालांकि, शमी ना तो विकेट निकालने में सफल रहे और ना ही रनों पर लगाम लगा सके। 7 मैचों में शमी सिर्फ 5 विकेट निकाल सके हैं और उनका इकोनॉमी 10.88 का रहा है।